नागपुर में दुकान में लगी को बुझाते दमकल कर्मी।
नागपुर: शहर में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आए दिन आग के हादसों में लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। बुधवार को ओल्ड कामठी में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 3 फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे वैष्णव देवीनगर ओल्ड कामठी रोड स्थित एक दूकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलने पर कलमना फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड को रवाना किया गया। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। मामले की गंभीरता को समझते हुए लकड़गंज और सुगतनगर फायर स्टेशन से भी तुरंत गाड़ियां रवाना की गईं। घटना की जानकारी मिलते के बाद कलमना थाने की टीम भी मौके पर पहुंची। करीब 4 घंटों की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण दुकान में रखा सोफा, सिलाई मशीन, सोलुशन मटेरियल आदि सामान आग में जलकर खाक हो गया।