3 ईवी चार्जिंग स्टेशनों का काम पूरा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur District: नागपुर शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मनपा द्वारा तैयार किए जा रहे 11 ईवी चार्जिंग स्टेशनों में से 3 का काम नागरिकों के लिए पूरा हो चुका है। इन चार्जिंग सुविधाओं के उपलब्ध होने से शहर में 2-व्हीलर, 3-व्हीलर और 4-व्हीलर ईवी चलाने वाले नागरिकों को अब बड़ी राहत मिलेगी।
महानगर पालिका ने यह कदम ई-वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने और वाहनों के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से उठाया है। मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी के निर्देशानुसार शहर में कुल 11 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए जा रहे हैं। इन स्टेशनों पर नागरिक अपनी गाड़ियां चार्ज कर सकेंगे।
कार्यकारी अभियंता राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि 11 स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का कार्य मुंबई की रिलायंस बी।पी। इन्फ्रा लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इनमें से रहाटे कॉलोनी चौक (पीकेवी की जगह के पास), यशवंत स्टेडियम के पास, वाड़ी नाका अमरावती रोड पर कार्य पूरा हो चुका है।
अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी. के हाथों रहाटे चौक में इन इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन को स्थापित करने का भूमि पूजन हुआ था। नए ईवी चार्जिंग स्टेशनों के कारण शहर के ईवी वाहन चालकों को अब अपनी गाड़ियों को तेज गति से चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि शेष 8 स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा।
ये भी पढ़े: शक्तिपीठ हाईवे का विरोध किसान नहीं-नेता कर रहे, 95 प्रतिशत लोग समर्थन में: मुख्यमंत्री फडणवीस