File Photo
नागपुर. सरकार के 10 मार्च तक नौकरी पर लौटने के अल्टीमेटम के बाद बीते 6 दिनों में 55 कर्मचारी नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं. इनमें 28 कर्मियों ने गुरुवार को ज्वाइन किया है. जबकि 22 कर्मचारियों ने नौकरी पर लौटने के लिए आवेदन किया है. हालांकि इस मामले पर कर्मचारी संगठन का कहना है कि वे मैदान में न्याय के लिए डटे रहेंगे. उनके साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी साथ हैं. कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें आशा है कि फैसला उनके पक्ष में ही आएगा.
कर्मचारियों के अनुसार सरकार हताश हो चुकी है. वह कर्मचारियों की एकता तोड़ने के लिए नये-नये फंडे अपना रही है ताकि किसी तरह आंदोलन खत्म हो जाए लेकिन कर्मचारियों का मनोबल बहुत ऊंचा है. वे हार नहीं मानेंगे. उनका कहना है कि आज अगर हार गए तो उन्हें न्याय नहीं मिलेगा. सरकार उनका हक नहीं देना चाहती इसी कारण कर्मचारियों को तोड़ने में लगी है. उसकी इस रणनीति को विफल किया जाएगा. कर्मचारी संगठन के अनुसार नौकरी पर वापस लौटने वालों की संख्या बेहद कम है. कोई भी सरकार के वायदे पर विश्वास नहीं कर रहा.
मंगलवार को एसटी महामंडल द्वारा 104 बसों का संचालन किया गया. इनमें गणेशपेठ – 26, इमामवाड़ा- 25 घाट रोड -16, उमरेड – 7, सावनेर -11, वर्धमान – 10, रामटेक -4, काटोल से 7 चलाई गईं. इन बसों ने 354 फेरियां कीं जिनमें 32,603 किलोमीटर का सफर तय किया. इन बसों में 19,310 लोगों ने यात्रा की. अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे कर्मचारियों की संख्या बढ़ेगी, ग्रामीण इलाकों में भी बसें शुरू होंगी.
ड्राइवर – 14
कैरियर – 09
ड्राइवर और कैरियर – 01
मैकेनिकल स्टाफ – 04
कुल – 28
बीते 6 दिनों में लौटे कर्मी
ड्राइवर – 20
कैरियर – 21
ड्राइवर और कैरियर – 2
मैकेनिकल स्टाफ – 8
प्रशासन – 4
कुल –55