वोटर लिस्ट में गड़बड़ी (सौजन्य-IANS)
Nagpur News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल ‘वोट चोरी’ कर चुनाव जीतने का आरोप सत्ताधारियों पर लगा रहे हैं। चुनाव आयोग से कई शिकायतें भी की गई हैं। अब हिंगना विस क्षेत्र में एक ही घर के पते पर 200 मतदाताओं के नाम होने का सनसनीखेज मामला पूर्व जिला परिषद सदस्य व एनसीपी-एसपी शरद पवार पार्टी के दिनेश बंग ने उजागर किया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि वानाडोंगरी के राजीवनगर प्रभाग क्रमांक 5 में एक ही घर क्रमांक 1 पर 200 से अधिक मतदाताओं के नाम सूची में हैं। इससे फर्जी वोटर्स होने का संदेह जताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के लिए जारी सूची में भारी गड़बड़ी और बोगस नामों का संदेह है। प्रभाग की स्लम बस्ती में सत्ताधारी पार्टी से संबंधित परिवार में 27 सदस्यों के नाम भी जोड़ने का आरोप लगाया गया है।
बूटीबोरी, वाड़ी, वानाडोंगरी, डिगडोह देवी, नीलडोह, हिंगना, गोधनी रेलवे सहित जिला परिषज सर्कलों में हजारों बोगस मतदाताओं के नाम शामिल होने के चलते सूची पर आपत्ति जताई जा रही है। नागपुर शहर व जिले के बाहर के ऐसे विद्यार्थी जो शिक्षा लेने आए हैं, उनके नाम हॉस्टल के पते पर मतदाता सूची में जोड़े गए हैं।
यह भी पढ़ें – ‘अंडे वेज हैं…प्रोटीन के लिए बनें एग्टरियन’, नागपुर में 5001 अंडो की बनी भुर्जी
इसका उपयोग सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए करने की आशंका जताई जा रही है। बंग ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग व जिला प्रशासन तत्काल दखल लेकर जांच करे। घर-घर जांच अभियान चलाकर बोगस मतदाताओं के नाम सूची से हटाने की कार्यवाही की जाए। इस संदर्भ में आयोग से शिकायत की जाएगी।
ऐसा हुआ नहीं है और अगर हुआ है तो संबंधित नामों की सूची दें। जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
– प्रवीण महिरे, अतिरिक्त जिलाधिकारी व चुनाव अधिकारी