मुंबई के 2 तस्कर एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: मुंबई से ट्रेन के जरिए एमडी (ड्रग्स) की तस्करी कर नागपुर लाने वाले शहर के 2 आरोपियों और एक तस्कर को क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने सीताबर्डी स्थित कन्हैया होटल के पास जाल बिछाकर छापेमारी की। आरोपियों के पास से 32 लाख 48 हजार रुपए कीमत का 618 ग्राम एमडी पाउडर और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में माल जब्त करने की यह ताजा बड़ी कार्रवाई है। इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।
मुंबई की बड़ी मछलियों के साथ-साथ नागपुर के खुदरा व्यापारियों के भी पकड़े जाने की संभावना है। पुलिस कमिश्नर डॉ. रवींद्र कुमार सिंघल ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम वसीम खान इमदाद खान (37) निवासी बैगनवाड़ी गोवंडी, ईस्ट मुंबई, फखरुद्दीन उर्फ खिल्ली मैनुद्दीन कुरैशी (26) निवासी बैगनवाड़ी झोपड़पट्टी, ईस्ट मुंबई और अब्दुल वसीम अब्दुल नवाब शेख (34) निवासी हंसपुरी हैं।
टीम ने तीनों आरोपियों को सीताबर्डी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एमडी तस्कर वसीम खान हमेशा ट्रेन से ड्रग्स की तस्करी करता है। वह पहले भी कई बार नागपुर आ चुका है। वह नागपुर में खास ग्राहकों को थोक भाव में बेचता है। हाल ही में वह एमडी ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर नागपुर आने वाला था। क्राइम ब्रांच की टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि सीताबर्डी के हनुमान गली स्थित श्री कन्हैया होटल में ड्रग्स का आदान-प्रदान होने वाला है।
पुलिस ने होटल के आसपास जाल बिछा दिया। होटल के कमरा नंबर 202 में छापा मारा गया। इस दौरान वहां वसीम, फखरुद्दीन और अब्दुल वसीम को सामान की अदला-बदली करते रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 618 ग्राम एमडी, 4 मोबाइल, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक तराजू समेत 32 लाख रुपए का माल जब्त किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ सीताबर्डी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वसीम और फखरुद्दीन मुंबई के बड़े ड्रग पेडलर सिराज के लिए काम करते हैं। उसे माल के पैसे पहले ही मिल चुके थे। जांच में पता चला है कि आरोपियों को सिर्फ नागपुर में माल पहुंचाने के लिए कहा गया था। संदेह है कि शहर का आरोपी वसीम भी बड़ा ड्रग पेडलर है। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई पुअनि अमोल देशमुख, पोहवा रितेश तुमडाम, सुशांत सोलंके, प्रीतम यादव, योगेश वासनिक, शरद चंभारे, हेमंत लोनारे, विवेक अधाऊ, शैलेश डोबोले, योगेश सातपुते, रवींद्र राऊत, कुणाल गेडाम और नितिन गोकुलकर ने की।
वसीम नागपुर में एक व्यक्ति को ड्रग्स देने जा रहा था। वह कब पहुंचेगा, यह पता नहीं था। इसलिए टीम ने पंटर को काम पर लगा दिया। पंटर ने वसीम को फोन करके ड्रग्स की मांग की। उसने नागपुर पहुंचने की तारीख बताई। वह रविवार 18 मई को दोपहर 1.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचा। वह सीताबर्डी में एक होटल में रुका था। पुलिस उस पर नजर रख रही थी। शाम को अब्दुल वसीम उसके पास गया। उसे भनक लग गई कि पुलिस ने जाल बिछा रखा है। उसी समय वसीम के पास नागपुर में एक व्यक्ति का फोन आया। हालांकि, वसीम के फोन कटते ही अगले व्यक्ति को अलर्ट मिल गया।