नागपुर न्यूज
Nagpur Crime News: शेयर मार्केट में पैसा निवेश करके 6 महीने के भीतर ही 100 प्रतिशत मुनाफा कमाने का लालच देकर 2 लोगों ने निवेशकों को 2.18 करोड़ रुपये का चूना लगाया। राणा प्रतापनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कथित आरोपियों में नारायण एन्क्लेव, सुर्वेनगर निवासी मनोज धरमचंद नंदनवार (41) और विजयनगर, भगत सिंह वार्ड निवासी विजय किसन माहुर्ले (41) का समावेश है।
पुलिस ने डिगडोह निवासी कपिल कुमार नोशन मेश्राम (39) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। मेश्राम प्रॉपर्टी डीलिंग और कंस्ट्रक्शन का व्यापार करते हैं। प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री के दौरान उनकी पहचान आरोपी मनोज से हुई थी। मनोज ने उन्हें बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग के अलावा अपनी पत्नी के साथ शेयर मार्केट और कमोडिटी एक्सचेंज का काम करता है।
वह लोगों का पैसा मार्केट में निवेश करता है जिसमें भारी मुनाफा होता है। उसने मेश्राम को 6 महीने में 100 प्रश मुनाफा होने का लालच दिया। उनसे 38 लाख रुपये का निवेश करवाया और 6 महीने बाद का 76 लाख रुपये का पोस्ट डेटेड चेक दिया। इसी तरह आरोपी ने मेश्राम के रिश्तेदारों और दोस्तों को भी झांसे में लिया। सभी से कुल 2.18 करोड़ रुपये का निवेश करवाया गया।
यह भी पढ़ें – Kamptee Nagar Parishad: गली-गली में गूंज रहा चुनावी शोर, वोटरों को रिझाने में जुटे प्रत्याशी
इस काम में विजय माहुर्ले भी उसका साथ देता था। 6 महीने बीत जाने के बाद भी किसी को पैसा नहीं मिला। जब मेश्राम ने अपनी रकम मांगी तो आरोपी तरह-तरह के बहाने बताने लगे। लंबा समय बीतने के बावजूद रकम नहीं मिलने पर पीड़ितों ने प्रतापनगर पुलिस से शिकायत की।
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी और एमपीआईडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उपरोक्त आरोपियों ने उनके साथ भी धोखाधड़ी की है तो प्रतापनगर के थानेदार पंकज बोंडसे और सब- इंस्पेक्टर मनोहर दंदाले से संपर्क करें।