कॉलेज के छात्र (फाइल फोटो)
12th Examination: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश की तबाही जारी है। विदर्भ सहित पूरे राज्य में भारी बारिश तबाही मचा रही है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों के हित में फैसला लेते हुए 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।
इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी। फरवरी-मार्च 2026 में होने वाली 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन भरने की आखिरी तारीख अब 20 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। अब छात्र 1 अक्टूबर से नियमित शुल्क के साथ फॉर्म भर सकेंगे। राज्य के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से प्रभावित छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड ने यह समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है।
नियमित विद्यार्थियों के आवेदन यूडीआईएसई प्लस प्रणाली के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट www.mahahsscboard.in पर पेन-आईडी के माध्यम से भरे जाएंगे। कॉलेज प्रमुख अपने स्तर पर यह प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके अलावा वोकेशनल स्ट्रीम के विद्यार्थी, सभी ब्रांच के पुनर्परीक्षार्थी, नामांकन प्रमाणपत्र प्राप्त प्राइवेट विद्यार्थी, श्रेणी सुधार योजना के तहत प्रवेश लेने वाले और आईटीआई के विद्यार्थी भी इस तिथि तक आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें – 12वीं पास के बाद रेलवे के इन पदों पर मिल सकती है नौकरी, जानें प्रक्रिया और सुविधाएं
बोर्ड ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करें और यह सुनिश्चित कर लें कि भुगतान किया गया गया है या नहीं।