जब्त ब्राउन शुगर के साथ एंटी नारकोटिक्स सेल के अधिकारी (फोटो नवभारत)
Brown Sugar Seized In Nagpur: एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड नागपुर ग्रामीण की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ब्राउन शुगर की खेप के साथ एक आरोपी को धरदबोचा। यह कार्रवाई अरोली पुलिस थाना हद में ग्राम पंचायत खात के सामने रोड के पास प्रियदर्शनी स्कूल के सामने की गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की शाम करीब 4.15 बजे से रात 10 बजे के बीच एनडीपीएस पथक की टीम रामटेक उपविभाग क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान खात श्मशान घाट मार्ग पर एक व्यक्ति पुलिस वाहन देखकर संदिग्ध रूप से भागने लगा।
टीम ने उसे रोककर पूछताछ की, लेकिन उसने टालमटोल से जवाब दिए। बाद में उसे विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पास गर्द (ब्राउन शुगर) है, जिसे वह नागपुर से लाकर गोंदिया में किसी व्यक्ति को देने जा रहा था।
टीम ने पंचों की मौजूदगी में उसकी तलाशी लेने पर एक सीलबंद लिफाफा मिला, जिसमें पारदर्शी जिप वाली पॉलिथिन में पाउडरनुमा ब्राउन शुगर रखी थी। कुल माल 45.78 ग्राम था जिसकी बाजार में कीमत करीब 4,57,800 रुपये बतायी गई।
यह भी पढ़े:-नागपुर मनपा का महासंग्राम: किसके दावे सही? प्रभाग 4 में विकास की हकीकत और राजनीतिक समीकरण
इसके अलावा एक मोबाइल फोन समेत कुल 4,67,800 रुपये का माल जब्त कर आरोपी गौतम नगर, वाजपेय वार्ड, गोंदिया, वर्तमान में नागपुर निवासी हेमंत नारायण खांडेकर (37) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पेशे से मजदूरी करता है। आरोपी के खिलाफ अरोली पुलिस थाना में धारा 8 (क), 21 (ब), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, नागपुर ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल मस्के, उपविभागीय पुलिस अधिकारी, रामटेक विभाग रमेश बरकाते के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अजीत सिंह देवरे, उपनिरीक्षक प्रवीण भिमटे, हवलदार प्रवीण देव्हारे, दिनेश गाडगे, प्रकाश ठोके, अमृत किनगे, अमोल नागरे, अनिल खरडखेले, तुषार गजभिए, टीम के अश्विन पेंदाम ने की।