सैफ हमले पर योगेश कदम (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: बुधवार देर रात बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सरकार भी निशाने पर आ गई है। इस मामले में अब विपक्षी दल महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार को और सुरक्षा व्यवस्था को निशाना बना रहा है।
इस घटना के बाद विपक्ष का कहना है कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। विपक्ष के आरोपों पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष सैफ अली खान की वजह से इसे मुद्दा बनाना चाहता है, क्योंकि उनका उपनाम खान है।
योगेश कदम ने कहा, “यह चोरी की घटना लग रही है। अभी सिर्फ एक सीसीटीवी फुटेज मिली है। चोर का चेहरा सामने आया है। हम जानकारी जुटा रहे हैं और इसकी जांच चल रही है। पहला एंगल चोरी का लग रहा है। हम अभी यह नहीं कह सकते कि यह हत्या का प्रयास था। वह पीछे की दीवार से घुसा था।”
इस मामले में सरकार को निशाना बनाने वालों के लिए योगेश कदम ने कहा कि विपक्ष गंभीरता नहीं दिखा रहा है। हम सभी को भरोसा दिलाते हैं कि मुंबई सुरक्षित है। चोर के पीछे किसी का हाथ होने पर उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता। जांच अभी चल रही है। यह चोरी का एंगल लग रहा है। जांच पूरी होने दीजिए, हम और जानकारी साझा करेंगे।
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद शिवसेना यूबीटी नेता और सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री और अमित शाह को भी लपेटे में ले लिया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की बिगड़ गई है। इस दौरान सबका ध्यान सिर्फ मीटिंग, कॉन्फ्रेंस, त्योहार, प्रधानमंत्री के स्वागत और कैंपों पर है।
महाराष्ट्र से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपको जानकारी दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में घुसकर हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना रात करीब 2.30 बजे हुई। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और सर्जरी की गई। इस समय वह खतरे से बाहर हैं। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उतमानी ने बताया कि सैफ अली खान को सुबह 3.30 बजे अस्पताल लाया गया था।