शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा आराधना की रही धूम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mumbai News: शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा के आराधना पर्व विश्वकर्मा पूजा महोत्सव का आयोजन बुधवार को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से किया गया। रिमझिम फुहारों के बीच सामाजिक संस्थाओं ने ढोल नगाड़े और जयकारे संग भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को पंडालों में स्थापित कर विधि विधान से पूजन किया। विश्वकर्मा मंदिरों को साफ सफाई और रंग रोगन के बाद बिजली की रोशनाई से सजाया गया। कल कारखानों में इंजीनियर और कर्मचारियों ने विश्वकर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा किया।
विश्वकर्मा समिति मुंबई संस्था की ओर से सार्वजनिक विश्वकर्मा महापूजा महोत्सव का आयोजन सांताक्रुज ( पूर्व ) कालीना स्थित संस्था के प्रांगण में निर्मित विश्वकर्मा मंदिर में किया गया। संस्था की ओर श्री विश्वकर्मा महापूजा के स्वर्ण जयंती वर्ष पर लोक गायिका पूनम विश्वकर्मा ने भजन व समसामयिक गीतों की प्रस्तुति कर उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुबह 9 बजे से महापूजा, प्रसाद वितरण के बाद सामाजिक गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार रखे। संस्था अध्यक्ष राजेंद्र चित्तबहाल विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा से विश्वकर्मा समाज विकास की ओर अग्रसर होगा।
श्री विश्वकर्मा वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से श्री विश्वकर्मा महापूजा महोत्सव का आयोजन कांदिवली ( पूर्व ) हनुमान नगर स्थित वडारपाढ़ा के विश्वकर्मा मंदिर में किया गया। सुबह 10 बजे से पूजा हवन के बाद श्रद्धालुओं में महाप्रसाद वितरित के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत शिवम पांडेय,ममता उपाध्याय ने भजन गीत प्रस्तुत किया। संस्था के अध्यक्ष लालजी विश्वकर्मा ने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए कहा की एकजुटता से ही सामाजिक विकास संभव है।
नवजीवन श्री विश्वकर्मा सेवा समिति की ओर से सांताक्रुज (पूर्व) स्थित वाकोला, धोबी घाट में सार्वजनिक विश्वकर्मा महापूजा का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे मूर्ति आगमन के बाद पूजा हवन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। संस्था की ओर से इस अवसर पर बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भजन संध्या के बाद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़े: मुंबई में हाई-टेक ठगी का पर्दाफाश, फर्जी कॉल सेंटर से अमेरिका में मचाया तहलका!
श्री विश्वकर्मा विकास समिति की ओर से श्री विश्वकर्मा महापूजा का आयोजन गोरेगांव (पश्चिम) बांगुर नगर के नवजीवन संस्कार धाम में आयोजित किया गया। संचालक मंडल सदस्य संतलाल विश्वकर्मा ने बताया कि श्री विश्वकर्मा पूजोत्सव समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट व रेड ब्रिगेड की ओर से जागरूकता अभियान के तहत दहिसर से सांताक्रुज कालीना तक बाइक रैली निकाली गई।
भारतीय श्री विश्वकर्मा कल्याण समाज की ओर से अंधेरी ( पूर्व ) पंप हाउस निकोलस वाड़ी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर पर विश्वकर्मा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री विश्वकर्मा समाज दहिसर की ओर से विश्वकर्मा पूजा महोत्सव का आयोजन रावलपाढा में किया गया। श्री विश्वकर्मा कल्याण मंडल संस्था की ओर से कुर्ला ( पश्चिम ) मसरानी लेन, हलाव पुल स्थित संस्था के प्रांगण में निर्मित श्री विश्वकर्मा मंदिर में सार्वजनिक श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री विश्वकर्मा सेवा संस्था की ओर से भांडूप ( पश्चिम) पाटकर कम्पाउंड में विश्वकर्मा मंदिर में पूजा के बाद गांवदेवी रोड स्थित मौर्या समाज हाल में विश्वकर्मा महापूजा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।