मुंबई रेलवे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai Railway Mega Block: वेस्टर्न रेलवे ने कांदिवली-बोरीवली सेक्शन में 6वीं रेल लाइन के निर्माण कार्य के तहत 18 जनवरी तक ब्लॉक लिया है। इसी कड़ी में 7-8 और 8-9 जनवरी की रात मेजर ब्लॉक रहेगा, जिससे लोकल और मेल-एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी।
वेस्टर्न रेलवे के अनुसार, 7-8 जनवरी 2026 की रात कांदिवली स्टेशन क्षेत्र में बड़ा मेजर ब्लॉक प्रस्तावित है। अप फास्ट लाइन पर पॉइंट नंबर 102 की इंस्टॉलेशन के लिए रात 12:00 बजे से सुबह 5:30 बजे तक ब्लॉक रहेगा। वहीं डाउन फास्ट लाइन पर यह ब्लॉक रात 1:00 बजे से 4:30 बजे तक लागू रहेगा।
वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि 8-9 जनवरी की रात भी निर्माण कार्य जारी रहेगा। इस दौरान अप फास्ट लाइन पर रात 11:15 बजे से 3:15 बजे तक और डाउन फास्ट लाइन पर 1:00 बजे से 4:30 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा।
ब्लॉक अवधि के दौरान 5वीं लाइन के निलंबन और गति प्रतिबंध के चलते बड़ी संख्या में लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे के अनुसार, 8 जनवरी को 122 लोकल और 9 जनवरी को 101 लोकल सेवाएं रद्द रहेगी। इस तरह कुल 223 लोकल ट्रेनें प्रभावित होंगी, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें:- Mumbai: बेलासिस ब्रिज व बांद्रा स्काईवॉक का काम पूरा, लेकिन नहीं कट रहा फीता! जानें कब होगा उद्घाटन
ब्लॉक के कारण कुछ मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रास्ते में नियंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा, 7 जनवरी को 19426 नंदुरबार–बोरीवली एक्सप्रेस, 19418 अहमदाबाद–बोरीवली एक्सप्रेस इन दोनों ट्रेनों को वसई रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लें और वैकल्पिक साधनों की योजना बनाकर निकलें। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह ब्लॉक भविष्य में ट्रेनों की बेहतर और सुरक्षित आवाजाही के लिए जरूरी है।