देह व्यापार (pic credit; social media)
Crime News In Mumbai: मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के महिला अत्याचार प्रतिबंधक-विशेष बालक संरक्षण (अपराध शाखा) की टीम ने मुखबिर की सूचना पर विरार पश्चिम की एक बिल्डिंग में चल रहें देहव्यापार के गोरख धंधे पर छापेमारी कर 2 महिला दलाल गिरफ्तार को गिरफ्तार करने के साथ ही 2 पीड़ित लड़कियों को उनके चंगुल से मुक्त कराया हैं।
उक्त मामले में आगे की कार्रवाई बोलींज पुलिस द्वारा की जा रही है। जानकारी के अनुसार भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के महिला अत्याचार प्रतिबंधक-विशेष बालक संरक्षण (अपराध शाखा) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल मुंढे को गुप्त सूचना मिली थी कि विरार पश्चिम, के बोलींज पुलिस की हद में ओल्ड विवा कॉलेज, चेरिस बिल्डिंग नंबर 12, ग्राउंड फ्लोर में दो महिला दलाल ग्राहकों को लड़कियों की फोटो भेजकर देह व्यापार का गोरख कारोबार चला रही है।
इसी सूचना के आधार पर टीम ने उक्त स्थान पर फर्जी ग्राहक भेजकर छापेमार कार्रवाई की हैं। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई दोनों महिला दलाल के द्वारा विगत 8 महीनों से विरार स्थित अपने रूम में इस गोरखधंधे को चलाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें:- 70 हजार डॉग बाइट केस के बाद BMC सक्रिय, शेल्टर होम और नोडल ऑफिसर की योजना
मामले की जांच कर रही अपराध शाखा अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि गिरफ्तार दोनों महिला दलालों ने कितनी और लड़कियों को देह व्यापार में धकेला है और उनके कोई अन्य साथीदार तो नहीं है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही पीड़ित लड़कियों को महिला सुधारगृह में भेजने की कानूनी प्रकिया कर रही है।