Uddhav Thackeray:बीएमसी चुनाव (सोर्सः सोशल मीडियाा)
BMC Election News: बीएमसी चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बावजूद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हार स्वीकार करने से इनकार किया है। शनिवार को नवनिर्वाचित नगरसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और विपक्ष में रहकर भी बीजेपी की नाक में दम करना होगा।
उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा,
“मैं सिर्फ चेहरा हूं, असली वास्तुकार तो वे लोग हैं जो गली-मोहल्लों में पार्टी के लिए डटे रहे। इस जीत का असली श्रेय नगरसेवकों को जाता है और मैं उन्हें नमन करता हूं।”
बीजेपी और शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे यह मानकर बैठे हैं कि कागज और चुनाव चिन्ह छीनकर शिवसेना को खत्म किया जा सकता है, लेकिन जमीन से जुड़ी शिवसेना को कोई समाप्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनाकर भी शिवसैनिकों की निष्ठा नहीं खरीदी जा सकती।
उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष ने शक्ति, पैसा और धमकी के जरिए लोगों को तोड़ने की कोशिश की। पार्टी छोड़कर जाने वालों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विश्वासघात के दम पर मिली जीत से मुंबई को बाहरी ताकतों के हाथों गिरवी रखा गया है, जिसे मराठी जनता कभी माफ नहीं करेगी।
ये भी पढ़े: Mumbai News: हार के बाद भी उद्धव ठाकरे अडिग, कहा- मुंबई का मेयर बनना अब भी हमारी इच्छा
भविष्य की रणनीति पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने मुंबई में अपनी पार्टी का मेयर बनाने की इच्छा दोहराई। उन्होंने कहा, “हमने यह लड़ाई बिना बड़े संसाधनों के लड़ी है। उनके पास पैसा है और हमारे पास दिल व जज़्बा। यह लड़ाई हम जिद और एकता के बल पर फिर से जीतेंगे।”
कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी जिस ताकत से संघर्ष किया गया, उसे बनाए रखना होगा। “आपकी यह एकता आने वाली पीढ़ियों के लिए गर्व की बात होगी। यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और यही एकता हमें दोबारा जीत दिलाएगी।”