
सभा को संबाेधित करते उद्धव ठाकरे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Uddhav Thackeray Speech In Satyacha Morcha: मुंबई में शनिवार को महाविकास आघाड़ी (MVA) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने संयुक्त रूप से चुनाव आयोग के खिलाफ ‘सत्याचा मोर्चा’ निकाला। इस मोर्चे का उद्देश्य मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और दोहरे मतदाताओं के मुद्दे पर सरकार और आयोग का ध्यान आकर्षित करना है।
इस दौरान चर्चगेट में आयोजित सभा में बोलते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उद्धव ने भाजपा को एकनाकोंडा कहते हुए कहा कि हमें अब एनाकोंडा को रोकना होगा। वरना ये लोग नहीं सुधरेंगे। हर दिन कहीं न कहीं से सबूत सामने आ रहे हैं। फिर भी, सत्ताधारी और चुनाव आयोग चुप हैं।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने हमारी पार्टी चुराई, हमारा नाम चुराया, हमारा चुनाव चिन्ह चुराया, मेरे पिता ने चोरी करने की कोशिश की और उन्होंने इसे नहीं रोका, इसलिए अब वे वोट चुरा रहे हैं।
शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि वे उजागर करेंगे कि विपक्षी दलों ने कैसे फायदा उठाया। मैं देवेंद्र फडणवीस को चुनौती देता हूं कि आप हमें बेनकाब करें। जब मुख्यमंत्री ऐसा कह रहे हैं, तो इसका मतलब है कि उन्होंने वोट चोरी करना स्वीकार कर लिया है। उद्धव ठाकरे ने यह बात कही है।
यह भी पढ़ें:- Mumbai में मतदाता सूची पर बवाल: पुलिस बैन के बावजूद MVA ने निकाला मार्च, BJP भी उतरी सड़कों पर
इससे पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को संबाेधित करते हुए कहा कि आज का मार्च गुस्सा दिखाने, ताकत दिखाने और दिल्ली में अपनी आवाज बुलंद करने का मार्च है। अब तक इस मुद्दे पर सभी ने अपनी बात रखी है। मैंने भी अपना पक्ष रखा है। अब इस मुद्दे पर कहने के लिए कुछ नया नहीं है।
राज ठाकरे ने कहा कि मैं आप सभी का इस मार्च में पूरी ताकत से साथ आने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। हम कह रहे हैं कि दोहरे मतदाता हैं, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, जयंत पाटिल, सभी कह रहे हैं। राज ने सवाल उठाया कि भाजपा, अजित पवार और एकनाथ शिंदे के लोग कह रहे हैं कि दोहरे मतदाता हैं। फिर चुनाव कराने की इतनी जल्दी क्यों है?






