कॉलेज के दो लड़कों पर हमला (pic credit; social media)
Maharashtra News: बोरीवली इलाके में सोमवार को हुई एक घटना ने स्थानीय लोगों को दहला दिया। 17 साल के दो कॉलेज छात्रों पर चार युवकों ने लाठियों से बेरहमी से हमला कर दिया। घटना की वजह यह बताई जा रही है कि दोनों छात्र अपनी बहन और उसकी सहेली से बातचीत कर रहे थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ ही घंटों में सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, पोइसर में रहने वाला 17 वर्षीय छात्र बोरीवली के एक नामी कॉलेज में पढ़ाई करता है। उसका एक दोस्त भी उसी कॉलेज में पढ़ता है। दोनों लड़कों का दो युवतियों से संपर्क था और वे बातचीत कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर दहिसर कांदरपाड़ा, एमएचबी कॉलोनी के रहने वाले चार लड़कों ने उन्हें धमकाया और गालियां देने के बाद लाठियों से हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अरकान मोहम्मद जमा खान, अरमान अब्दुल अजीज खान, हरमीन दीनानाथ यादव और समीर अब्दुल मणि शाह के रूप में हुई है। चारों आरोपी दहिसर के रहने वाले हैं और घटना के बाद फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस की सक्रियता से कुछ ही घंटों में उन्हें दहिसर से गिरफ्तार कर लिया गया।
हमले के बाद पीड़ित छात्रों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर बोरीवली पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी।
बोरीवली पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों को जल्द से जल्द अदालत में पेश कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।