TTE की ड्यूटी होगी ऑनलाइन रिकॉर्ड (pic credit; social media)
Maharashtra News: भारतीय रेलवे ने टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) की कार्यप्रणाली को और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक नई पहल की है। मध्य रेलवे के मुंबई मंडल में अब डिजिटल हाजिरी प्रणाली लागू कर दी गई है। इस व्यवस्था के तहत टीटीई अब अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए डिवाइस का इस्तेमाल करेंगे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस डिजिटल सिस्टम से टीटीई की उपस्थिति का वास्तविक डेटा तुरंत रिकॉर्ड होगा और गड़बड़ियों की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। यात्रियों को बेहतर सेवा देने और टीटीई की ड्यूटी को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। अभी तक हाजिरी और ड्यूटी रिकॉर्डिंग का काम ज्यादातर मैन्युअल होता था, जिसमें गड़बड़ी की संभावना बनी रहती थी।
मुंबई मंडल में कुल 1,400 टीटीई पद स्वीकृत हैं, जिनमें से फिलहाल 1,150 पदों पर कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि 300 पद रिक्त पड़े हैं। नई प्रणाली के तहत 148 डिवाइस लगाए गए हैं, जिनकी प्रति डिवाइस लागत 3,000 रुपये है। इन डिवाइसों से हर टीटीई को ड्यूटी के समय अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी।
इसे भी पढ़ें- गणेश मंडलों की सुरक्षा अब हाई-टेक, पुणे पुलिस ने शुरू की ‘जियो मैपिंग’ पहल
हालांकि, इस नई पहल के साथ ही कर्मचारी संगठनों की नाराजगी भी सामने आई है। संगठनों का कहना है कि रेलवे को पहले खाली पड़े 300 पदों को भरने पर ध्यान देना चाहिए। उनका तर्क है कि पर्याप्त स्टाफ नहीं होने से मौजूदा कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्यभार बढ़ रहा है और डिजिटल हाजिरी से उन पर अनावश्यक निगरानी का दबाव और बढ़ेगा।
दूसरी ओर, रेलवे प्रशासन और यात्रियों का मानना है कि यह तकनीकी बदलाव लंबे समय में सकारात्मक साबित होगा। इससे न केवल ड्यूटी में पारदर्शिता आएगी बल्कि यात्रियों को समय पर और बेहतर सेवा भी मिल सकेगी।
रेलवे अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में यह डिजिटल प्रणाली अन्य मंडलों में भी लागू की जा सकती है। यदि ऐसा होता है तो यह भारतीय रेलवे की कार्यशैली में एक बड़ा तकनीकी बदलाव साबित होगा।