Representative Pic
मुंबई : मुंबई उपनगर (Suburban) के बोईसर (Boisar) और वनगांव के बीच 220 केवी डीसी की डी-स्ट्रिंगिंग और स्ट्रिंग करने के लिए पालघर-वनगांव खंड पर संयुक्त यातायात ब्लॉक के साथ-साथ पालघर स्टेशन (Palghar Station) पर ओएचई गियर (OHE Gear) के अनुरक्षण के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। यह ब्लॉक 24 से 28 फरवरी तक एक घंटे सुबह 10.10 बजे से 11.10 बजे के लिए लिया जाएगा।
सीपीआरओ सुमित ठाकुर (CPRO Sumit Thakur) के अनुसार 93013 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल केलवे रोड-दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 93012 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड-केलवे रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस का 24, 26, 27 और 28 फरवरी को पालघर और विरार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा।
Due to traffic blocks on Palghar-Vangaon section, few WR trains on Mumbai Suburban section & long-distance trains will be affected. The blocks will be taken for one hour (10.10 hrs to 11.10 hrs) till 28th Feb, 2022. @drmbct pic.twitter.com/Es0scz9d7E — Western Railway (@WesternRly) February 23, 2022
25 फरवरी को इस ट्रेन का बोईसर और विरार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा। 12990 अजमेर-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 24, 26 और 28 फरवरी, 2022 को बोईसर और विरार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा। 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी एक्सप्रेस का 24 से 28 फरवरी तक उमरोली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा। 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 25 फरवरी को पालघर और विरार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा। 12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस का 27 फरवरी को बोईसर और विरार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा।