भुशी डैम हादसे में बहकर पांच लोगाें की हुई थी मौत। (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: पुणे के लोनावला में भुशी डैम में हुए हादसे में पांच लोगों की माैत हो गई थी। महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। रविवार को भुशी डैम के झरने में बहने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि “लोनावला की घटना में मरने वालों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय सहायता के रूप में 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा को बुधवार को बताया गया कि लोनावला में भुशी बांध के निकट दुर्घटनावश डूबने से मारे गए पांच व्यक्तियों के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार ने यह घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए खतरनाक पर्यटन स्थलों और प्रतिबंधित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे।
पुणे के लोकप्रिय हिल स्टेशन लोनावला में भुशी डैम के निकट झरने में बहने के कारण एक महिला और चार बच्चों की मौत हो गई थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक चेतन तुपे ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था। पुणे जिले के संरक्षक मंत्री पवार ने आश्वासन दिया कि सभी 36 जिलों में जिला नियोजन समितियों को खतरनाक स्थानों पर बोर्ड लगाने और नायलॉन जाल व बैरिकेड जैसे अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर विचार करने का निर्देश दिया जाएगा।
बता दें कि रविवार को पिकनिक मनाने अंसारी परिवार लोनावला आया था। इस दौरान परिवार भुशी डैम के पास एक झरने के बीच फंस गया। पानी का बहाव तेज होने के कारण फिसलकर पानी में 10 लोग बह गए थे। जिसमें से पांच सदस्यों को बचा लिया गया लेकिन पांच लोगों की मौत हो गई थी। घटना में शाहिस्ता लियाकत अंसारी (36), अमीमा आदिल अंसारी (13) और उमेरा आदिल अंसारी (8), मारिया अंसारी (9) और सबाहत अंसारी (4) की मौत हो गई थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)