अलीबाग बस स्टॉप (pic credit; social media)
Raigarh ST Bus Stops Renovate: रायगढ़ जिले के अधिकांश एसटी बस स्टॉप जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। शहर के बीचोंबीच बने इन बसअड्डों की जगह अब नए और आधुनिक संकुल तैयार किए जाएंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर बस सुविधा मिल सके। इस कदम से घाटे में चल रहे एसटी महामंडल को भी कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
यात्रियों की सुविधा के लिए बसस्थानकों में पंखे, डिजिटल सूचना फलक, उद्घोषणा व्यवस्था और शौचालयों का नवीनीकरण किया जा रहा है। पेण, नागोठाण और महाड बसस्थानकों पर काम शुरू हो चुका है। पनवेल, अलिबाग, पेण और रोहा जैसे प्रमुख बसआगर लंबे समय से दयनीय हालत में थे। इसके नवीनीकरण के लिए 3 करोड़ 60 लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया है।
शहर के बीच बसे इन बसस्थानकों की जमीन पर अतिक्रमण, मवेशियों का उपद्रव और फेरीवालों का कब्जा बढ़ रहा था। इससे यात्री असुविधा झेल रहे थे। खासकर महिलाओं को रात के समय यहां सफर करना असुरक्षित लगता था। अब नवीनीकरण के जरिए इस स्थिति में सुधार होगा।
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र के 75 प्रमुख बस स्टॉप पर फ्री लाइब्रेरी, PM के 75वें जन्मदिन पर होगी शुरुआत
बसस्थानकों पर शौचालयों की हालत बेहद खराब हो गई थी। रात के समय असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ने से यात्रियों को डर सताता था। नवीनीकरण के जरिए शौचालयों और सुरक्षा इंतज़ामों को दुरुस्त किया जाएगा।
अलिबाग में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 65 साल पुराने बसस्थानक को पूरी तरह नए रूप में बनाने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। यहां सात मंजिला इमारत बनेगी, जिसमें प्रतीक्षालय, उपाहारगृह, प्रसाधनगृह, पार्सल कक्ष, महिलाओं के लिए हिरकणी कक्ष, आरक्षण केंद्र, कार्यालय, चालकों और वाहकों के लिए विश्रामगृह जैसी सुविधाएं होंगी।