शिंदे Vs ठाकरे (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: नवरात्र महापर्व गुरुवार को दशहरे में मां दुर्गा की प्रतिमा व घट के विसर्जन के साथ समाप्त हो जाएगा। लेकिन मुंबईकरों के लिए इस बार का दशहरा राजनीतिक वजहों से भी अहम होने जा रहा है।
क्योंकि इस बार राज्य के दो प्रमुख सियासी दलों का दशहरा सम्मेलन मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) बाहुप्रतीक्षित चुनाव की पृष्ठभूमि में होने जा रहा है।
हम पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के तथा उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ती शिवसेना की बात कर रहे हैं। 31 जनवरी 2026 से पहले संभावित बीएमसी के ये चुनाव दोनों शिवसेना का सियासी भविष्य तय करेंगे।
बहुत संभव है कि ठाकरे और शिंदे इसी दशहरा सम्मेलन में बीएमसी चुनाव के प्रचार का शंखनाद कर दें। इसलिए दशहरा सम्मेलन में राज्य के ये दोनों नेता अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
फिलहाल बीएमसी चुनाव से पहले दोनों शिवसेना को दशहरा सम्मेलन के लिए बारिश को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। डीसीएम शिंदे ने बारिश की वजह से आजाद मैदान में होनेवाले अपनी पार्टी के दशहरा सम्मेलन का स्थान महज दो दिन पहले बदल दिया। अब उनकी पार्टी का सम्मेलन गोरेगांव-पूर्व स्थित ‘नेस्को’ में होगा। तो वहीं दूसरी तरफ बुधवार को भी रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से शिवाजी पार्क मैदान में भारी मात्रा में पानी और कीचड़ देखने को मिला। अब गुरुवार को मौसम का मिजाज ठाकरे गुट को खासतौर पर परेशान कर सकता है।
मुंबई महानगर पालिका के चुनाव 2022 में होने थे लेकिन कानूनी पैच तथा सियासी संकट के कारण चुनाव में चार साल की देरी हो चुकी है। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 31 जनवरी 2026 से पहले चुनाव आयोग को मुंबई महानगरपालिका सहित राज्य के अन्य सभी निकायों के चुनाव संपन्न कराने है।
ये भी पढ़ें :- पुणे में TCS से 2,500 कर्मचारियों को जबरन इस्तीफे का दबाव? संगठन ने उठाई आवाज
इसी पृष्ठभूमि में सभी सियासी दल चुनावी तैयारी कर रहे हैं, लेकिन सभी की नजरें ठाकरे और शिंदे की शिवसेना के सियासी कदम पर टिकी है। निकाय चुनावों की पार्श्वभूमि में उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के 19 साल बाद एक साथ आने की अटकले भी इसकी प्रमुख वजह है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिवतीर्थ (दादर स्थित शिवाजी पार्क) में होनेवाले ठाकरे की शिवसेना के ऐतिहासिक दशहरा सम्मेलन में राज ठाकरे भी आ सकते है और इसी दौरान राज उद्धव अपनी सियासी पार्टियों की युति की घोषणा कर सकते हैं।