सांकेतिक तस्वीर
Mumbai News: मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 3295 करोड़ लागत वाली सोलापुर-तुलजापुर-धाराशिव नई रेलवे लाइन को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। इस बहुउद्देश्यीय निर्णय से महाराष्ट्र का प्रमुख तीर्थ स्थल तुलजापुर जल्द ही रेलवे मानचित्र पर आ जाएगा।
राज्य के परिवहन मंत्री एवं धाराशिव के पालकमंत्री प्रताप सरनाईक ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि निस्संदेह, इससे महाराष्ट्र और पूरे भारत में मां तुलजा भवानी के भक्तों और तीर्थ यात्रियों को लाभ होगा।
राज्य में केंद्र व राज्य के संयुक्त सहयोग से कई रेल परियोजनाओं को आकार मिल रहा है। परिवहन मंत्री सरनाईक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की संयुक्त भागीदारी से लगभग 96 किलोमीटर लंबी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा और इस पर लगभग 3295 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- बच्चू कड़ू का ट्रैक्टर मार्च पहुंचा नागपुर, मुख्यमंत्री आवास से लेकर RSS मुख्यालय तक हाई अलर्ट
इस परियोजना में राज्य सरकार आधी हिस्सेदारी यानी 1650 करोड़ रुपये वहन करेगी। इस रेलवे लाइन के कारण श्रीक्षेत्र पंढरपुर के साथ देवी तुलजा भवानी के दर्शन रेल मार्ग से हो सकेंगे। हर साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक तुलजापुर आते हैं। पालकमंत्री सरनाईक ने कहा कि यह रेलवे लाइन धाराशिव जिले से होकर गुज़रती है, इसलिए इससे जिले के समग्र विकास को और भी गति मिलेगी।
– मुंबई से सूर्यप्रकाश मिश्र की रिपोर्ट