सीजफायर पर भड़के संजय राउत (फाइल फोटो)
मुंबई: भारत और पाकिस्तान बढ़ते तनाव के बीच अब सीडफायर लागू कर दिया गया है। ये सीजफायर डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप करने के बाद लागू किया गया, जिसका विपक्ष ने विरोध किया है। विपक्ष ने भारत और पाकिस्तान के बीच डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप पर कई गंभीर सवाल उठाए है। इस मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने डोनाल्ड ट्रंप को भारत का सरपंच बताया है और सेना को रोकने पर कटाक्ष किया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौता कैसे हुआ, इस सवाल का जवाब देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत कहते हैं, “हमारे सशस्त्र बल ‘जोश’ में थे, वे लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद तक पहुंच सकते थे, किसने रोका और क्यों? हमें पाकिस्तान को खत्म करने का यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा। पाकिस्तान में जो जश्न मनाया जा रहा है, वह राष्ट्रपति ट्रंप की वजह से है। हमें हमले का बदला लेने का अधिकार है। ट्रंप ने हमे रोक लिया और हमारे लोग दबाव में आ गए, यह सही नहीं है।”
VIDEO | Replying to a question on how ceasefire agreement happened between India-Pakistan, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut (@rautsanjay61) says, “Our armed forces were in ‘josh’, they could have reached Lahore, Peshawar, Rawalpindi, Islamabad, who stopped it? We will not get… pic.twitter.com/Iwq6EK5GgS
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2025
शिवसेना नेता संजय राउत कहते हैं, “राष्ट्रपति ट्रंप को युद्ध में हस्तक्षेप करने का अधिकार किसने दिया? शिमला समझौता पढ़िए – वहां, यह केवल दो देशों के बीच का समझौता है, कोई तीसरा देश हस्तक्षेप नहीं करेगा। राष्ट्रपति ट्रंप को सरपंच किसने बनाया? क्या हमने उन्हें चौधरी बनाया? हमारे सशस्त्र बल सक्षम हैं, भले ही हमारा राजनीतिक नेतृत्व कमजोर हो।”
#WATCH | Mumbai | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “Who gave President Trump the right to interfere in the war… Read the Simla Agreement – there, it is a deal between two nations only, no third nation will intervene. Who made President Trump the Sarpanch?… Did we make… pic.twitter.com/Nmwtcx3aif
— ANI (@ANI) May 12, 2025
शिमला समझौते के बारे में बात करते हुए संजय राउत ने कहा, “कौन बोला बीजेपी चाणक्य है? बीजेपी नकली चाणक्य है। ऐसे चाणक्य राजनीति में बहुत घूमते है। डोनाल्ड ट्रंप को युद्ध में हस्तक्षेप करने का अधिकार किसने दिया? शिमला करार में 1971 का वॉर होने के बाद इंदिरा गांधी के साथ शिमला समझौता हुआ था। इसमें दो राष्ट्र में ही चर्चा हुई, तीसरा राष्ट्र उसमें नहीं आएगा। ये बात शिमला समझौते में महत्वपूर्ण सेक्शन है।”
डोनाल्ड ट्रंप को सरपंच किसने बनाया “अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अधिकार किसने दिया कि वह कश्मीर मामले में हस्तक्षेप करें। गांव में पाटिल होते है तो यहां डोनाल्ड ट्रंप को सरपंच बनाया गया है क्या। भारतीय सेना और उसकी लीडरशिप सक्षम है। भले ही पॉलिटिकल लीडरशीप कमजोर है, लेकिन सेना मजबूत है।”