राहुल गांधी पर भड़की शाइना एनसी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज संसद में बयान दिया। राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच की कुछ महीनों की अवधि में ही राज्य में हिमाचल प्रदेश की आबादी के बराबर मतदाताओं की संख्या बढ़ गई और ऐसे में निर्वाचन आयोग को प्रदेश के विपक्षी दलों को मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े उपलब्ध कराने चाहिए।
राहुल गांधी के इस बयान पर शाइना एनसी ने भड़क गई। शाइना एनसी ने उनके इस बयान पर राहुल गांधी को कमेडियन करार दिया। महाराष्ट्र चुनाव के बारे में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “राहुल गांधी गलतियों की कॉमेडी हैं। हर बार जब वह कोई बयान देते हैं, तो वह बोलते हैं और फिर सोचते हैं।”
शाइना एनसी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि, “शायद अब समय आ गया है कि वह सोचें और फिर बोलें। जब वह जीतते हैं, तो वह कहते हैं कि यह कांग्रेस पार्टी की जीत है। जब वह हारते हैं, तो वह या तो फर्जी मतदान या ईवीएम से छेड़छाड़ का दावा करते हैं। ऐसे व्यक्ति के बारे में जितना कम कहा जाए उतना अच्छा है, जिसे पहले बड़ा होने, पढ़ने और फिर सवाल करने की जरूरत है।”
#WATCH | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's speech regarding the Maharashtra election, Shiv Sena leader Shaina NC says, "Rahul Gandhi is a comedy of errors. Every time he makes a statement, he speaks and then thinks. Maybe the time has come for him to think and then speak. When he… pic.twitter.com/uGiRlyYV4t — ANI (@ANI) February 3, 2025
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वह कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन आयोग को इसका जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा, “मैं इस सदन का ध्यान महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े कुछ आंकड़ों की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच हिमाचल प्रदेश की आबादी के बराबर लोगों को महाराष्ट्र की वोटिंग लिस्ट में जोड़ा गया। करीब 70 लाख नए मतदाता अचानक जुड़े।”
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पांच साल में जितने मतदाता नहीं जुड़े, उससे ज्यादा पांच महीने में जुड़े। राहुल गांधी ने दावा किया, “शिर्डी की एक इमारत में 7,000 मतदाता जोड़े गए। दिलचस्प बात यह है कि नए मतदाता ज्यादातर उन निर्वाचन क्षेत्रों में जुड़े जहां भाजपा को बढ़त मिली।”