प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Duplicate AB Form Controversy: मुंबई में महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव की पार्श्वभूमि में बीजेपी में उम्मीदवारी को लेकर मचे घमासान के बीच एबी फॉर्म (पार्टी की आधिकारिक उम्मीदवारी) से संबंधित एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रभाग क्रमांक 173 में एक बीजेपी इच्छुक उम्मीदवार पर असली एबी फॉर्म की जगह ‘डुप्लीकेट’ (कलर जेरॉक्स) फॉर्म जमा कराने का आरोप लगने से हड़कंप मच गया है। इस आवेदन के कारण बीजेपी और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।
मुंबई में बीएमसी चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट ने गठबंधन किया है। बीजेपी 137 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना शिंदे गुट को 90 सीटें मिली हैं। सीटों के बंटवारे में वार्ड नंबर 173 की सीट शिवसेना शिंदे गुट को मिली है। शिंदे गुट ने यहां पूर्व नगरसेवक रामदास कांबले की पत्नी पूजा कांबले को चुनाव मैदान में उतारा है। लेकिन बीजेपी की बी. कॉम पास उम्मीदवार शिल्पा केलूसकर ने उम्मीदवारी पाने के लिए नियमों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने अपने नामांकन पत्र के साथ पार्टी का डुप्लिकेट एबी फॉर्म जोड़ दिया।
हैरानी की बात यह है कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इस त्रुटि को पकड़ने के बजाय आवेदन को वैध मान लिया। इस खुलासा तब हुआ जब बीजेपी नीत महायुति में शामिल शिवसेना (शिंदे गुट) की उम्मीदवार उसी वार्ड से नामांकन भरने पहुंची। एक ही वार्ड से महायुति के दो उम्मीदवारों का एबी फार्म आने की जानकारी भाजपा खेमे में पहुंची तो हड़कंप मच गया।
शिंदे गुट की सीट पर बीजेपी की ‘उम्मीदवार के नामांकन’ से महायुति में पेंच फंस गया है। क्योंकि डुप्लीकेट एबी फॉर्म के बाद भी शिल्पा केलूसकर का नामांकन स्वीकार हो गया है और मजेदार यह है कि नामांकन वैध होते ही शिल्पा के पति, दत्ता केलूसकर अपना फोन बंद कर ‘नॉट रिचेबल’ हो गए हैं। इससे महाय़ुति गठबंधन के भीतर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। फिलहाल भाजपा के वरिष्ठ नेता अब डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें:- 2026 में आसमान में हाेंगी चौंकाने वाली घटनाएं! सुपरमून-धूमकेतु… जानिए पूरे साल का खगोलीय कैलेंडर
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम तुरंत एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस धांधली की जानकारी दी और शिल्पा केलूसकर का आवेदन रद्द करने की मांग की है। लेकिन ऐसा दावा भी किया जा रहा था कि केलूसकर द्वारा जमा कराया गया एबी फॉर्म असली है। जो कि शुरुआत में उन्हें पार्टी की ओर से दिया गया था। लेकिन बाद में शिंदे गुट से युति होने के कारण समीकरण बदल गए और पार्टी ने शिल्पा से फॉर्म वापस ले लिया था। लेकिन शिल्पा ने होशियारी दिखाते हुए इससे पहले ही फॉर्म की डुप्लीकेट कलर कॉपी तैयार कर ली थी और उन्होंने उसे ही असली बताकर नामांकन अर्जी के साथ जोड़ दिया है।