शिव भोजन थाली योजना (सोर्स: सोशल मीडिया)
Shiv Bhojan Thali News: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के बिगुल बजते ही राज्य सरकार ने मतदाताओं को रिझाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पैसे की कमी के कारण बंदी की गई शिव भोजन थाली को सरकार गरीबों के लिए एक बार फिर शुरू करने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने 28 करोड़ का फंड उपलब्ध कराया है। अर्थात गरीब एक बार फिर शिव भोजन थाली का स्वाद ले सकेंगे।
‘शिव भोजन थाली योजना’ महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान शुरू की गई थी। मात्र 10 रुपए में गरीब और जरूरतमंद लोगों को दो रोटी, सब्जी, भाजी और चावल उपलब्ध कराए जाते थे। लेकिन पिछले कुछ महीनों से धनराशि का भुगतान बंद होने के कारण कई जिलों में केंद्र बंद हो गए थे।
यह योजना राज्य के हजारों गरीबों, प्रवासी मजदूरों, रिक्शा चालकों, मजदूरों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ी राहत थी। हालांकि, धन की कमी के कारण इस वर्ग में असंतोष था। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शिव भोजन थाली की शुरुआत चुनावों पर इसका असर पड़ने से बचाने के लिए की गई थी।
अब, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी सरकारी निर्णय के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के लिए 70 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 28 करोड़ रुपए तत्काल वितरण के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- अजित पवार की पार्टी में महिला नेताओं का संग्राम! रूपाली ठोंबरे और रुपाली चाकणकर में सियासी घमासान
धनराशि का वितरण जिला आपूर्ति अधिकारी, राशन वितरण अधिकारी और उप नियंत्रक के माध्यम से किया जाएगा, सरकार ने धनराशि के उपयोग पर कड़ी शर्ते लगाई हैं।
स्वीकृत राशि का उपयोग केवल शिव भोजन योजना के लिए ही किया जा सकेगा और इसे दस दिनों के भीतर खर्च करना अनिवार्य होगा। अन्यथा, धनराशि वापस लेने की स्पष्ट चेतावनी दी गई है। शिव भोजन केंद्रों का भुगतान ऑनलाइन स्थानांतरित किया जाएगा, और सभी जानकारी ‘शिव भोजन ऐप’ के माध्यम से दर्ज की जाएगी।