
26/11 आतंकी हमला (सौ. सोशल मीडिया )
17th Anniversary Of 26/11 Attack: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26/11 आतंकी हमले की 17वीं बरसी है। इस मौके पर मुंबई पुलिस ने 1 नवंबर से 29 नवंबर तक ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और रिमोट कंट्रोल माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।
यह कदम 26/11 की बरसी के साथ-साथ 10 नवंबर (10/11) को, दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 1) के पास। एक कार में हुए कम तीव्रता वाले बम विस्फोट के बाद और खुफिया एजेंसियों द्वारा, ड्रोन हमले की आशंका के मद्देनजर उठाया गया है।
गौरतलब है कि ठीक आज ही के दिन वर्ष 2008 में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने, मुंबई के कई स्थानों पर एक साथ बम धमाके और अंधाधुंध गोलीबारी की थी। जिसमें 166 लोग शहीद हुए थे और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।
मुंबई के अति संवेदनशील स्थानों जैसे ताज महल पैलेस होटल, गेटवे ऑफ इंडिया, सीएसएमटी रेलवे स्टेशन, नरीमन हाउस, सिद्धिविनायक मंदिर, हाजी अली दरगाह, माहिम दरगाह, चेम्बूर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) रिफाइनरी, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) आदि जगहों पर पेट्रोलिम, नाकाबंदी और रेडम चेकिन को और सधन कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा है। शहर की सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नाकाबंदी के दौरान वाहनों तथा चालकों की गहन तलाशी ली जा रही है।
मुंबई की लोकल ट्रेनों में सबसे व्यस्त स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) है। इस स्टेशन पर रोजाना लगभग 5 लाख यात्री आते-जाते हैं, साथ ही यहां से रोजाना करीब 1,830 लोकल ट्रेने और 200 से अधिक लंबी दूरी की एवरग्रेस-मेल ट्रेने रवाना होती है।
हालांकि यात्रियों का कहना है कि सुरक्षा के नाम पर यहां महज खानापूर्ति की जा रही है। पुलिस सूत्रों की माने ती सीएसएमटी सहित मुंबई की लोकल ट्रेनों और कई बड़े स्टेशनों की सुरक्षा आज भी गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। अधिकाश स्टेशनों पर लगे मेटल डिटेक्टर और बैगेज स्कैनर या तो खराब पड़े है, या गायब है या फिर पूरी तरह बेकार होकर कबाड़ बन चुके हैं।
समुद्री और हवाई सुरक्षा को देखते हुए हाल के जीपीएस जैमिंग के मद्देनजर, मुंबई एफआईआर (फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन) के लिए नोटिस जारी किया गया है। भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड ने 26/11 हमलों की बरसी को देखते हुए अरब सागर में गश्त तेज कर दी है।
ये भी पढ़ें :- BMC Election से पहले शिंदे का बड़ा दावा, बोले- महायुति मिलकर लड़ेगी और मुंबई का मेयर हमारा होगा
क्योंकि उस समय आतंकवादी समुद्र मार्ग से आए थे। मछली पकड़ने वाली सभी नावों के लिए 24×7 ट्रैकिंग, बायोमेट्रिक कार्ड और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब अनिवार्य कर दिया गया है। गेटवे ऑफ इंडिया सहित अन्य जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।






