पीएम के विदेश दौरे पर संजय राउत (डिजाइन फोटो)
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक के अपने सबसे बड़े विदेश दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई तक पांच देशों के दौरे पर है। उनके इस दौरे पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने आलोचना की है। संजय राउत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उनके विदेश दौरे की आलोचना की।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी इस समय घाना, त्रिनिदाद आदि देशों के दौरे पर हैं, लेकिन, उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़कों का यह हाल है! विदेशों में भारत के विकास का बखान करने वाले वाराणसी में यह हाल है! भारत का विकास विदेश दौरे पर है!”
संजय राउत ने पीएम मोदी के विदेश दौरे और उनके चुनाव क्षेत्र की स्थिति पर पोस्ट किया।
PM Modi is currently on a tour of countries like Ghana, Trinidad, etc.,⁰but,⁰This is the condition of the roads in his Varanasi constituency!⁰Preaching about India’s development abroad… this is the state of affairs in Varanasi!⁰India’s development is on a foreign tour! pic.twitter.com/mXFGwU0os2
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 4, 2025
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “लोग सोशल मीडिया पर वाराणसी की सड़कों की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। वाराणसी प्रधानमंत्री का लोकसभा चुनाव क्षेत्र है। लेकिन, वे अपने चुनाव क्षेत्र की सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखने में असमर्थ हैं, वे ‘विकास’ करने में असमर्थ हैं।
VIDEO | Mumbai: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut (@rautsanjay61) addresses a press conference. He says, “People are sharing photos of Varanasi roads on social media. Varanasi is the Lok Sabha constituency of the prime minister. However, he is unable to maintain the quality of… pic.twitter.com/wUy2zLRdxn
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2025
ये ‘विकास पुरुष’ घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो जैसे महान देशों का दौरा कर रहे हैं, उनके राष्ट्रपति के साथ खाना खा रहे हैं। बनारस की जनता उन्हें ढूंढ रही है। बनारस में गड्ढों वाली सड़कों पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन किसी को इसकी परवाह नहीं है। प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से आएंगे, तो उन्हें ये गड्ढे कहा दिखाई देंगे।”
479 ने की आत्महत्या लेकिन मुआवजा सिर्फ 176 को, किसानों के सुसाइड पर बड़ा खुलासा
संजय राउत का यह बयान वाराणसी के परिपेक्ष में सामने आया है। वाराणसी जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी के कारण सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। शहर की सड़कें धंस गई है। गुरुवार को वाराणसी के गिल्ट बाजार के चौराहे पर स्कूल के ठीक सामने बीच सड़क पर एक बड़ा 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने तुरंत वहां बैरिकेड जरूर लगा दिए लेकिन बारिश के मौसम में इस तरह की स्थिति बेहद ही चिंताजनक है।
आपको जानकारी दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई तक विदेश दौरे पर है। इस विदेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया देशों का दौरा करेंगे। माना जा रहा है कि यह यात्रा भारत की ग्लोबल साउथ रणनीति, सांस्कृतिक जुड़ाव, आर्थिक सहयोग और वैश्विक मंचों पर भारत के नेतृत्व को मजबूत करेगा।