
संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Sanjay Raut: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बारामती में अंतिम संस्कार किया गया। अजित पवार की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन दिए। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के लगभग सभी बड़े अखबारों में अजित पवार को श्रद्धांजलि दी।
भारतीय जनता पार्टी के इस रवैये पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने तंज कसा। उन्होंने इसे नकली श्रद्धांजलि बताया। संजय राउत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसे दिखावा बताया। उन्होंने कहा कि अजित दादा को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे पेज का विज्ञापन दिया गया है। इससे कुछ नहीं होगा।
भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा कि अगर भाजपा को अजित पवार को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो भाजपा यानी पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जो अजित पवार पर 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लागए है। उसे वापस ले ले।
संजय राउत ने लिखा, “BJP ने बहुत अच्छा काम किया! दादा को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे पेज के विज्ञापन दिए गए! उनका क्या होगा?” उन्होंने आगे लिखा, “अजित पवार को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि BJP यानी PM मोदी और देवेंद्र फडणवीस ने अजीत दादा पर जो 70,000 करोड़ रुपये के आरोप लगाए हैं, उन्हें वापस ले लिया जाए।”
भाजपने कमाल केली!
दादाना श्रद्धांजली अर्पण करण्यासाठी पान भर जाहिराती दिल्या!
त्याने काय होणार? अजित दादांवर भाजपा म्हणजेचपं.मोदी व देवेंद्र फडणवीस यांनी केलेले ७० हजार कोटींचे आरोप मागे घेणे हीच अजित पवारांना खरी श्रद्धांजली ठरेल
@Dev_Fadnavis
@narendramodi pic.twitter.com/bk1a61mVcd — Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 29, 2026
संजय राउत ने प्रेस वार्ता में शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इसके साथ ही, उन्होंने इस हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि सभी को पता होना चाहिए कि आखिर किन खामियों की वजह से आज अजित पवार हमारे बीच नहीं हैं। आखिर विमान में क्या खामियां थीं? यह सार्वजनिक होना चाहिए।
यह भी पढ़ें – अजित दादा अमर रहे! नम आंखों से देश ने दी विदाई, देखें भावुक कर देने वाली तस्वीरें
उन्होंने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अजित पवार महाराष्ट्र के लोकप्रिय और कद्दावर नेताओं में शामिल थे। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि आज उनका हमारे बीच में नहीं रहना राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।






