नरेश म्हस्के और संजय राउत (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में भारतीयों की जान चली गई। इस मामले में देश की जनता के साथ राजनीतिक पार्टियों ने भी पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की है। हालांकि, शिवसेना यूबीटी ने इस हमले के लिए सरकार को ही दोषी ठहरा दिया है। शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने इस हमले के पीछे अमित शाह को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। इस पर नरेश म्हस्के ने राउत की आलोचना की है।
पहलगाम आतंकी हमले पर संजय राउत के बयान पर शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, “संजय राउत अपनी भूमिका बदल रहे है। संजय राउत इस घटना पर लगातार यू-टर्न ले रहे हैं, एक समय वे केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं, फिर केंद्र सरकार के फैसलों पर समर्थन जताते हैं और फिर से इस्तीफे की मांग करते हैं।
दिल्ली में रह कर भी संजय राउत सर्वदलीय बैठक में नहीं जा रहे है। वे बहाने बनाकर बैठक बुलाने से बच रहे हैं। मैं मांग करता हूं कि संजय राउत से पूछताछ होनी चाहिए क्योंकि वे पाकिस्तान और आईएसआई जैसी ही बातें करते हैं।”
#WATCH | Mumbai | On Sanjay Raut’s statement on Pahalgam terror attack, Shiv Sena MP Naresh Mhaske says, “… Sanjay Raut is taking constant U-turns on this incidence, at one time, he demands resignation of Union Home Minister, then expresses support for the decisions of the… pic.twitter.com/pktRCgWik6
— ANI (@ANI) April 24, 2025
लोग मर रहे है और संजय राउत सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। इस पर नरेश म्हस्के ने शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत की आलोचना की। पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री देश की रक्षा करने में सक्षम हैं और सभी को उन पर भरोसा रखना चाहिए।”
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस हमले में पाकिस्तान का अप्रत्यक्ष हाथ है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने के बावजूद पार्टी सरकार के हर फैसले का स्वागत करती है। एएनआई से बात करते हुए राउत ने कहा, “देश पर हमला हुआ है, इतने लोग मारे गए हैं, इस हमले में पाकिस्तान का अप्रत्यक्ष हाथ है क्योंकि पाकिस्तान में जिस तरह से आतंकी कैंप चलते हैं और हमारे देश पर हमले होते हैं, उससे कहीं ज्यादा सख्त फैसले लेने की जरूरत है और विपक्ष में होने के बावजूद हम सरकार के हर फैसले का स्वागत करते हैं।”
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आज शाम को होने वाली सर्वदलीय बैठक पर बोलते हुए राउत ने कहा कि वह बैठक में सरकार द्वारा लिए जाने वाले हर फैसले का समर्थन करते हैं। उन्होंने आगे कहा, “आज सर्वदलीय बैठक है। हम सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक में लिए जाने वाले निर्णय के साथ हैं। लेकिन कश्मीर राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है। संसद में इस मुद्दे को लेकर विशेष सत्र बुलाना चाहिए।”