Jio का खास प्लान हुआ वायरल। (सौ. Jio)
Jio New Year Special Plan: प्रमुख टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नव वर्ष 2026 के मौके पर अपने हैप्पी न्यू ईयर 2026 ऑफर्स की घोषणा की है। इन ऑफर्स की विशेषता लंबी वैधता, अनलिमिटेड 5जी और प्रीमियम ओटीटी कंटेंट के साथ किफायती दामों पर उन्नत डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराना है।
न्यू ईयर ऑफर में 103 रुपये का फ्लेक्सी पैक, 500 रुपये का सुपर सेलिब्रेशन मंथली प्लान और 3599 रुपये का हीरो एनुअल रिचार्ज प्लान शामिल हैं। 103 रुपये के फ्लेक्सी पैक में 28 दिनों के लिए 5 GB डेटा के साथ हिंदी, इंटरनेशनल या रीजनल एंटरटेनमेंट पैक में से किसी एक को चुनने की सुविधा दी गई है। यूजर अपनी भाषा और रुचि के अनुसार ओटीटी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
दूसरा, 500 रुपये का सुपर सेलिब्रेशन मंथली प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड 5G, 2 GB प्रतिदिन डेटा और कॉलिंग सुविधाएं देता है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें यूट्यूब प्रीमियम, जियो हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, सोनी लिव जी5 समेत 15 से अधिक लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉम्र्स का एक्सेस शामिल है। इस प्लान के साथ भी गूगल जेमिनी का 18 महीने का प्रो प्लान उपलब्ध कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- 500 साल पुराने सिक्के, शिवाजी महाराज की स्वर्ण मुद्राएं… Pune में इतिहास होगा LIVE
तीसरा, 3599 रुपये का हीरो एनुअल रिचार्ज प्लान पूरे साल निर्वाध कनेक्टिविटी देता है। इस प्लान में 365 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड SG, 2।5 GB प्रतिदिन हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। इसके साथ गूगल जेमिनी का 18 महीने का प्रो प्लान भी दिया जा रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत 35,100 रुपये है।