सीएम फडणवीस, छगन भुजबल (pic credit; social media)
Maharashtra Politics: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में रायगढ़ और नासिक जिलों के पालकमंत्री पद को लेकर झगड़ा और बढ़ गया है। सरकार में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी के मंत्री भरत गोगावले तथा दादा भूसे के नाराज होने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही हैं, लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि महायुति सरकार के नाराज मंत्रियों की जमात में अब उप मुख्यमंत्री अजित पवार की राकां से मंत्री बनाए गए छगन भुजबल भी शामिल हो गए हैं।
मंत्री भुजबल ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए गोंदिया जिले में ध्वजारोहण करने के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आदेश को मानने में असमर्थता जताई है।
राज्य में रायगढ़ और नासिक जिले के पालक मंत्री पद को लेकर सत्तारूढ़ महायुति सरकार में पिछले करीब 7 महीनों से रस्साकशी चल रही है।सरकार में शामिल उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के मंत्री भरत गोगावले रायगढ़ जिले का तो वहीं मंत्री दादा भूसे नासिक जिले का पालकमंत्री बनना चाहते हैं। लेकिन सीएम फडणवीस की सरकार ने साल जनवरी 2024 में उप मुख्यमंत्री अजित पवार की राकां की नेता एवं महिला व बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे को रायगढ़ जिले का तो वहीं बीजेपी नेता व मंत्री गिरीश महाजन को नासिक जिले का पालकमंत्री घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़ें- रायगढ़-नासिक में शिंदे को झटका, अदिति और महाजन करेंगे 15 अगस्त को ध्वजारोहण
इस निर्णय का डीसीएम शिंदे, मंत्री गोगावले और भुसे ने विरोध किया तो सीएम देवेंद्र ने निर्णय पर रोक लगा दी थी। लेकिन इसके बाद से रायगढ़ व नासिक जिले के पालकमंत्री पद पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। जबकि रायगढ़ जिले के पालक मंत्री पद को लेकर गोगावले और अजित की राकां के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे के बीच कई बार तीखे वाकयुद्ध हो चुके हैं।
राज्य सरकार ने जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त को ध्वजारोहण करनेवाले मंत्रियों की सूची हाल ही में जारी की थी। इसमें रायगढ़ जिले में अदिति तटकरे तथा नासिक में बीजेपी के मंत्री गिरीश महाजन को ध्वजारोहण का सम्मान मिला है। इसी तरह सूची में मंत्री छगन भुजबल गोंदिया जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण का सम्मान मिला था। इस निर्णय से उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनकी शिवसेना के मंत्री भरत गोगावले व दादा भूसे के नाराज होने की रिपोर्ट राज्य के सियासी गलियारों में पहले ही चर्चा का विषय बनी थी। वहीं अब दावा किया जा रहा है कि मंत्री छगन भुजबल भी नासिक जिले में ध्वजारोहण का सम्मान नहीं मिलने से नाराज हैं।
15 अगस्त को गोंदिया जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करने से भुजबल के इनकार के बाद है अब कौशल विकास विभाग के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, गोंदिया जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे।