रियल एस्टेट सेक्टर (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: धनतेरस जैसे शुभ अवसर पर मुंबई का प्रॉपर्टी बाजार इस बार उम्मीद के मुताचिक रफ्तार नहीं पकड़ सका। आमतौर पर इस दिन रियल एस्टेट में बुकिंग और रजिस्ट्रेशन का रुझान तेज रहता है, लेकिन इस बार आंकड़े कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं।
शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 को धनतेरस के दिन शाम 7:25 बजे तक केवल 284 प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए। यह औसत दैनिक रजिस्ट्रेशन (463) की तुलना में लगभग 40% कम है। अक्टूबर महीने की 1 से 18 तारीख तक कुल 8,351 प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
धनतेरस, दशहरा, गुढ़ी पाड़वा और अक्षय तृतीया जैसे दिन पारंपरिक रूप से मुंबई के रियल एस्टेट सेक्टर के लिए सबसे शुभमाने जाते हैं। डेवलपर्स और ब्रोकर्स इन अवसरों पर नए प्रोजेक्ट लॉन्च और बुकिंग की रणनीति बनाते हैं। लेकिन इस वार बाजार की यह सुस्ती उद्योग जगत को सोचने पर मजबूर कर रही है कि यह महज कैलेंडर इफेक्ट है या बदलते बाजार रुझान का संकेत।
विशेषज्ञों का मानना है कि शनिवार को पड़ी धनतेरस की तारीख ने रजिस्ट्रेशन को संख्या पर असर डाला, क्योंकि वीकेंड पर आमतौर पर कम रजिस्ट्रेशन होते हैं। वहीं कुछ विश्लेषकों का कहना है कि यह गिरावट उच्च सेगमेंट में धीमे निर्णय चक्र और खरीदारों के सतर्क रुख की ओर इशारा करती है। हालांकि, कई डेवलपर्स अब भी आशावादी हैं। उनका मानना है कि लक्ष्मी पूजन और पड़वा जैसे आने वाले दिनों में रजिस्ट्रेशन में तेजी लौट सकती है और त्योहारी सीजन का पूरा प्रभाव तब दिखेगा।
ये भी पढ़ें :- Gold And Silver: सोने की चमक पर महंगाई की चोट! धनतेरस पर बिक्री मात्रा 15% घटी, कीमतों में 56% उछाल