(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Mumbai News in Hindi: प्रभादेवी स्टेशन पर बढ़ती भीड़ और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने बड़े बदलाव किए हैं। स्टेशन पुल के मध्य भाग में स्थित टिकट काउंटर को हटाकर उसे बोरीवली दिशा की धीमी लाइन के किनारे एक कंटेनर में स्थानांतरित किया गया है।
सोमवार को सुबह 11 बजे से पुल से प्लेटफॉर्म की ओर उत्तरने वाली सीढ़ियाँ भी बंद कर दी गईं। अधिकारियों का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोकल ट्रेनों के स्टॉप भी समायोजित किए गए हैं।
वर्ली-शिवडी कनेक्टर परियोजना के हिस्से के रूप में प्रभादेवी का ब्रिटिशकालीन पुल तोड़ा जा रहा है। पिछले सप्ताह पैदल पुल बंद होते ही स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी और स्थिति बिगड़ने लगी थी।
यात्रियों की परेशानी बढ़ने पर रेलवे ने 24 घंटे के भीतर पुल को फिर से खोल दिया। अब भीड़ नियंत्रण के लिए 15 अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं। 6 आरपीएफ जवान, 4 टिकट निरीक्षक तथा रेलवे पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के 5 कर्मचारी।
प्रभादेवी स्टेशन के दोनों ओर बनाए गए फुटओवर ब्रिज पर लगी 6 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें रिलोकेट के दौरान बंद हो गई। सभी मशीनें काम नहीं कर रही हैं। इन्हें अगले दो दिनों में फिर से चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। तब तक यात्रियों को यूटीएस मोवाइल ऐप या नए स्थान पर बनाए गए टिकट काउंटर से ही टिकट लेना होगा।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: सयाजी शिंदे ने राज ठाकरे से की मुलाकात, बोले-फॉरेस्ट रिजर्व में पेड़ क्यों काटें?