प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: बीएमसी चुनाव से पहले पवई पुलिस को अवैध हथियार तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पवई पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम निवासी 23 वर्षीय प्रदीप संतोष सिंह को गिरफ्तार किया है, जो बिना लाइसेंस के हथियार मुंबई में बेचने की फिराक में था।
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे के मार्गदर्शन में और सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र सोनवणे के नेतृत्व में की गई। पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) सुशांत बंडगर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार, पुलिस सब-इंस्पेक्टर गणेश आव्हाड को जानकारी मिली थी कि एक युवक अवैध हथियारों के साथ पवई लेक परिसर में आने वाला है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने इलाके में निगरानी बढ़ाई और देर रात करीब एक बजे आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया।
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से दो देसी पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जब्त हथियारों की अनुमानित कीमत करीब 1.12 लाख रुपये बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी दूसरे राज्य से अवैध हथियार लेकर मुंबई आया था। इस मामले में उसके खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 3 और 25 के साथ-साथ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1)(a) और 135 के तहत केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें :- Malad East: 10 मिनट का रास्ता, घंटों का सफर-लोग ट्रैफिक से परेशान
आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने आगे की जांच के लिए उसकी रिमांड हासिल कर ली है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चुनावी माहौल के बीच इन हथियारों की आपूर्ति किसके लिए की जा रही थी, इसका उद्देश्य क्या था और आरोपी किन-किन लोगों के संपर्क में था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।