मुंबई में अवैध शराब अड्डो पर कार्रवाई (pic credit; social media)
Maharashtra News: मुंब्रा पुलिस ने दिवा के गणेश नगर स्थित खाड़ी क्षेत्र में अवैध देशी शराब के अड्डे पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 8 लाख 30 हजार रुपए से अधिक का सामान जब्त किया है। साथ ही करीब 36 हजार लीटर अवैध देशी शराब मौके पर ही नष्ट कर दी गई।
यह कार्रवाई दिवा पुलिस चौकी के सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल कोलेकर के नेतृत्व में की गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि गणेश नगर खाड़ी के दलदल वाले इलाके में अवैध रूप से देशी शराब की भट्ठी चलाई जा रही है। सूचना की पुष्टि होने के बाद गुरुवार को पुलिस टीम ने वहां छापा मारा।
हालांकि, पुलिस की दबिश से पहले ही दो आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बावजूद पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान बरामद किया। पुलिस टीम ने 200 से अधिक प्लास्टिक ड्रम जब्त किए जिनमें कच्चा माल रखा हुआ था। इन ड्रमों में रखे गए मिश्रण से तैयार 36 हजार लीटर अवैध शराब को मौके पर नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा हाथ भट्ठी को भी तोड़ दिया गया ताकि आगे इसका उपयोग न हो सके।
इसे भी पढ़ें- अवैध हाथ भट्टी शराब अड्डे पर छापा, 2 कारवाईयों में 1 लाख रुपयों का माल जब्त
पुलिस के अनुसार जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 8 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है। यह पूरी कार्रवाई मुंब्रा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शिंदे के मार्गदर्शन में की गई। छापेमारी में सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल कोलेकर के साथ एपीआई वसंत खतेले, राजेंद्र तोरडमल, पुलिस उप-निरीक्षक सुभाष मोरे, पुलिस नाईक नीलकंठ लोंढे, पुलिस हवलदार गोविंद मुंडे, वसीम तडवी, महेश जाधव और जयेश तामोरे की टीम शामिल थी।
मुंब्रा पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।