नाना पटोले (ANI Photo)
मुंबई: आज से पांच साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नोटबंदी (Demonetisation) के फैसले से सैकड़ों लोगों की मौत (Death) हुई, वहीँ कई कारोबार पूरी तरह से बंद हो गए। लाखों लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस फैसले के लिए देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। यह मांग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (State Congress President Nana Patole) ने की है।
उन्होंने कहा कि पांच साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक लापरवाह फैसला लिया था और एक तानाशाह की तरह करेंसी नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने कहा कि यह उस काले दिन की 5वीं बरसी है।
पटोले ने कहा कि यह फैसला लेते हुए देश को यह कहकर गुमराह किया गया कि इससे काला धन, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद और जाली नोट की समस्या खत्म हो जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वास्तव में इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई। पटोले ने कहा कि इस फैसले का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा है।