
न्यू ईयर पार्टी (सौ. सोशल मीडिया )
Navi Mumbai News In Hindi: पनवेल इलाके के फार्म हाउस में नए साल के स्वागत के लिए सरकारी नियमों का पालन करते हुए तैयारियां चल रही हैं। इस साल साल का आखिर 31 दिसंबर है और इस दिन बुधवार है।
इसलिए अलग-अलग इलाकों से टूरिस्ट पनवेल इलाके में बड़ी संख्या में आएंगे। क्योंकि 31 तारीख बुधवार है, इसलिए शराब पीने वालों की बड़ी भीड़ होगी। जिसके चलते पनवेल क्षेत्र के फार्महाउसों में खूब जाम छलकेंगे। इस दिन मांसाहारी भोजन करने वालों के लिए हजारों मुर्गी, मुर्गे, बकरी और बकरे काटे जाएंगे।
इस साल गांव के मुर्गे (देसी मुर्गे) की डिमांड ज्यादा है। जिनकी कई तलाश में कई लोग अभी से पनवेल इलाके के गांवों में घूमने लगे हैं। डिमांड बढ़ने की वजह से इस साल देसी मुर्गे की कीमत 800 रुपए से ज्यादा हो गई हैं। वहीं देसी मुर्गी की कीमत भी इस साल 500 रुपये के पार है।
गौरतलब है कि पनवेल इलाके में बड़ी संख्या में फार्म हाउस है, जिनमें मुख्य रूप से राज रिसोर्ट, छाया रिसॉर्ट, एम।जे रिसॉर्ट, एस, आर रिसॉर्ट, विसावा रिसॉर्ट, रियान फार्म हाउस आदि शामिल हैं। हर साल बड़ी संख्या में नागरिक इस तरह के फार्म हाउस में नए साल का स्वागत करने के लिए आते हैं।
इस साल भी मुंबई, नवी मुंबई, रायगड़, ठाणे क्षेत्रों के नागरिकों ने पनवेल क्षेत्र के फार्म हाउस में नए साल का स्वागत करने की योजना बनाई है, इसलिए उन्होंने यहां पहले से बुकिंग कर ली है। फार्महाउस मालिकों ने आम आदमी के लिए दरें भी सस्ती रखी हैं। इस वजह से फार्म हाउस की बुकिंग हाउसफुल होने की ओर अग्रसर हैं।
गड़बड़ी से बचने के लिए पुलिस के माध्यम से क्षेत्र के फार्म हाउस रिसोर्ट मालिकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्हें सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिसमे सीसीटीवी कैमरे को अपडेट करने, इग्स का इस्तेमाल न हो, स्पीकर की परमिशन लेने और तय समय पर स्पीकर बंद करने, फार्महाउस रिसॉर्ट में जितनी कैपेसिटी है, उतनी ही बुकिंग करने के बारे में सुझाव दिया गया।
ये भी पढ़ें :- 25 साल बाद मनपा चुनाव में लौटे नवी मुंबई के 14 गांव, चुनावी राजनीति में नई हलचल
इस मौके पर फार्म हाउस में लगे फायर फाइटिंग किट, फायर एक्सटिग्विशर रखने, फार्महाउस में काम करने वाले वर्कर को वेरीफाई करने क, सिक्योरिटी गार्ड रखने, अगर स्विमिंग पूल है तो ट्रेंड लोगों को रखने, ट्रैफिक।






