सीएम देवेंद्र फडणवीस (सौ. सोशल मीडिया X )
CM Devendra Fadnavis In Palghar: जिले में हो रहे नगर परिषद चुनावों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को पालघर जिले के दहाणू में भाजपा के नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार भरत राजपूत के लिए प्रचार जनसभा को संबोधित किया।
उसके बाद, उन्होंने पालघर में भाजपा नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार कैलाश म्हात्रे के लिए प्रचार जनसभा को संबोधित किया। पालघर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि, अपने कार्यकाल में हमने पालघर जिले को एक अच्छी सुविधाओं वाला मॉडल मुख्यालय देने का काम किया है।
जिले में रोजगार निर्माण करने की दृष्टि से वाढवण पोर्ट बनाया जा रहा है। इसी के चलते स्थानीय मछुआरों को स्किल बेस ट्रेनिंग दी जा रही है।
वाढवण पोर्ट बनने के बाद, पालघर जिले में 10 लाख नौकरियां निर्माण होगी, उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में जब पोर्ट बनेगा, तब स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए नौकरियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि, पालघर जिले में जिस स्पीड से अलग-अलग प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, उसे देखें तो पालघर जिले में चौथी मुंबई बन रही है।
वाढवण बंदरामुळे जिल्ह्यात 10 लाख रोजगार निर्मीती होणार, भूमिपुत्रांना प्राधान्य देणार. वाढवण पोर्ट से जिले में 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे और इसमें स्थानीय भूमिपुत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। (स्थानिक स्वराज्य निवडणूक – जाहीर सभा | पालघर | 26-11-2025)#Maharashtra #Dahanu… pic.twitter.com/RUIqlp2L3Q — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 26, 2025
ये भी पढ़ें :- Thane Suitcase Murder: लिव-इन पार्टनर ने की हत्या, 24 घंटे में केस सुलझा
हमें कुर्सी के लिए या फिर झंडा फहराने के लिए नगर परिषद नहीं चाहिए, बल्कि शहर का विकास करने के लिए चाहिए, हम एक सुनियोजित पालघर बनाना चाहते है। इसके लिए हमें एक अच्छे नगराध्यक्ष की जरूरत है जो हमारे बनाए प्लान पर काम करें, जो कैलाश म्हात्रे के रूप में मिल सकते हैं, जो प्रधानमंत्री के विकास का ब्लूप्रिट आप तक पहुंचा सके। इस मौके घर उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं को भरोसा दिलाया कि, जब तक यह देवा भाऊ है तब तक लाडली बहन योजना बंद नहीं होगी, और अब हम इन लाडली बहनों को लखपति दीदी बनाना चाहते हैं।