
पालघर के वसई में क्लोरीन गैस लीक से मचा हड़कंप, अचानक बिगड़ी लोगों की हालत, 1 की मौत
Palghar News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में गैस लीक की घटना सामने आई है। यह घटना जिले के वसई टाउन में हुई। क्लोरीन गैस लीक होने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह इलाका मुंबई के काफी पास है। गैस रिसाव एक सिलेंडर से हुआ।
पालघर के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि यह घटना शहर के दीवानमन इलाके में सन सिटी स्थित एक श्मशान घाट के पास अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई। उन्होंने कहा कि दोपहर में पुराने सिलेंडर से क्लोरीन गैस रिसाव की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वसई विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) के अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत अभियान शुरू किया।
कदम ने बताया कि देव कांतिलाल पारदीवाल नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अग्निशमन विभाग के सन सिटी प्रभारी केंद्र अधिकारी विजय राणे, दमकल गाड़ी के ड्राइवर सचिन मोरे और प्रमोद पाटिल, तथा दमकलकर्मी कल्पेश पाटिल और कुणाल पाटिल सहित 10 अन्य लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की शिकायत की और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें- पालघर में सड़क पर गड्ढे में गिरी स्कूटी सवार को ट्रक ने रौंदा, लोगों ने वाहन में लगा दी आग
उन्होंने बताया कि अन्य अग्निशमन कर्मियों ने रिसाव वाले सिलेंडर पर लगातार पानी डालकर स्थिति को नियंत्रित किया और फिर उसे पास के जलाशय में फेंक दिया। पालघर जिले में इसी साल अगस्त महीने में एक दवा कंपनी में गैस रिसाव हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। वह हादसा बोईसर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में हुआ था।






