राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे विजय रैली (सौजन्य-एएनआई, एक्स)
मुंबई: शिवसेना यूबीटी ने 5 जुलाई को होने वाले अपने विजय मोर्चे का ब्यौरा आखिर साझा कर दिया है। इस दौरान उद्धव ठाकरे गुट ने मराठी लोगों से इसमें सम्मिलित होने का आग्रह किया है और कहा है कि विजय रैली ऐसी मनाए कि दुबारा कोई मराठी भाषा की तरफ आंख उठाकर भी न देखें।
5 जुलाई को वर्ली स्थित एनएससीआई डोम में आयोजित होने वाले ‘विजय रैली’ में दोनों ठाकरे बंधु एक साथ दिखाई देंगे। पहली कक्षा से हिंदी भाषा अनिवार्य रूप से पढ़ाने संबंधी सरकारी आदेश को रद्द कराने के लिए शिवसेना (उद्धव गुट) और मनसे ने 5 जुलाई को एक संयुक्त मोर्चा निकालने का आह्वान किया था।
हालांकि, इससे पहले ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की कि इस संबंध में जारी दोनों सरकारी आदेश वापस ले लिए गए हैं। इसके बावजूद, अब उसी निर्धारित तिथि 5 जुलाई को ठाकरे बंधु एक साथ ‘विजय समरोह’ आयोजित करेंगे। अब यह समारोह किस रूप में होगा, इसकी जानकारी सामने आई है। ठाकरे बंधुओं के ‘विजय समारोह’ की तैयारी को लेकर पिछले कुछ दिनों से दोनों पार्टियों के नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं।
उद्धव गुट ने पोस्ट शेयर कर अपने कार्यक्रम की जानकारी दी। पोस्ट के अनुसार, विजय समारोह 5 जुलाई, शनिवार को सुबह बजे निकाली जाएगी। ये समारोह एन.एस.सी.आय. डोम वरली, मुंबई में आयोजित किया जाएगा।
चला,
हा विजयी क्षण साजरा करूया!
आवर्जून उपस्थित रहा! pic.twitter.com/XcfW9vYMSm — ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) July 3, 2025
अपनी पोस्ट में शिवसेना यूबीटी ने लिखा, “इतिहास गवाह है… हमने हमेशा मराठी लोगों के साथ हुए हर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है। यही बुलंद आवाज एक बार फिर ‘हिंदी सत्ता’ के खिलाफ लड़ाई में सुनाई दी। सरकार को पीछे हटना पड़ा क्योंकि हम साथ हैं। मराठी लोगों की एकता की जीत हुई है! आइये, इस जीत के पल का जश्न मनाएं! मौजूद रहें! उद्धव ठाकरे – राज ठाकरे”
शिंदे को सताया बगावत का डर, ‘शिवकोष शिवसेना विश्वस्त संस्था’ का प्रस्ताव पेश
वर्ली डोम में मनसे-शिवसेना (उद्धव गुट) के नेताओं की एक संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में समारोह के स्वरूप को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। इस बैठक में मनसे की ओर से बाला नांदगांवकर, संदीप देशपांडे और नितीन सरदेसाई उपस्थित थे, जबकि शिवसेना (उद्धव गुट) की ओर से अनिल परब और सुनील शिंदे शामिल हुए। इस बैठक में समारोह की रूपरेखा तय की गई।