मुंबई न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: उत्तर-पूर्व जिले के कई मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के दौरान गंभीर अव्यवस्था देखने को मिली। मतदाताओं को न तो पर्याप्त मार्गदर्शन मिला और न ही समय पर समाधान, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित होती नजर आई।
मतदान के लिए पहुंचे कई मतदाताओं के नाम, सीरियल नंबर और सूची भाग क्रमांक में मेल नहीं बैठने के कारण उन्हें पोलिंग बूथ से बिना मतदान किए लौटना पड़ा। सहायता डेस्क पर भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी।
घाटकोपर, विक्रोली, मुलुंड और भांडुप जैसे प्रमुख इलाकों में लगभग एक जैसी स्थिति रही। कई केंद्रों पर मतदाता घंटों भटकते रहे लेकिन समाधान नहीं मिला।
कई मतदाताओं की मतदान स्लिप में नाम और पता गलत दर्ज था। कुछ का मतदान केंद्र पूरी तरह अलग इलाके में दिखाया गया था, जिससे मतदाता भ्रमित होकर मतदान किए बिना घर लौट गए।
मतदाताओं की जानकारी जांचने के लिए उपलब्ध ऑनलाइन सिस्टम भी कई केंद्रों पर काम नहीं कर रहा था। इससे अफरातफरी और बढ़ गई और बूथों पर भीड़ जमा हो गई।
भांडुप के वार्ड क्रमांक 115 और 112 तथा घाटकोपर के वार्ड 124 सहित कई क्षेत्रों में उंगली पर स्याही की जगह मार्कर का इस्तेमाल किया गया। इसको लेकर राजनीतिक दलों और मतदाताओं ने आपत्ति जताई और विवाद खड़ा हो गया।
लगभग सभी प्रभावित केंद्रों पर अव्यवस्था और तनाव का माहौल रहा। कई मतदाता नाराज होकर यह कहते नजर आए कि उन्हें जानबूझकर मतदान से वंचित किया गया।
ये भी पढ़ें :- BMC Election 2026 में मुंबई पुलिस की संवेदनशीलता, सोशल मीडिया पर सराहना
इन घटनाओं ने चुनाव आयोग की तैयारियों, मतदाता सूची की शुद्धता और बूथ प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नागरिकों और राजनीतिक दलों की ओर से निष्पक्ष जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।