मुंबई न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: उत्तर पूर्व जिले के मराठी बाहुल्य क्षेत्र में महायुति और महा आघाड़ी के उम्मीदवारों में वर्चस्व की लड़ाई और कटुत्ता देखने को मिली। पिछले एक हफ्ते से संवेदनशील बने वार्ड क्रमांक 123 एवं 124 में भाजपा और उबाठा के प्रत्याशियों में कई जगहों पर झड़पें हुईं।
इन क्षेत्रों में आपराधिक किस्म के लोग खुलेआम सड़कों पर घूमते नजर आए, जिससे आम लोगों में डर का माहौल था। शाम को वार्ड नंबर 123 में मनसे के एक स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने 30 से 40 लोगों के साथ पोलिंग बूथ में घुस गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वहीं भांडुप के स्लम इलाकों के मतदान केंद्रों में भी छुटपुट घटनाएं सामने आई हैं।
हालांकि समय रहते ही पुलिस ने स्थिति को सभाल लिया। इसी तरह विक्रोली पार्कसाइट के वार्ड क्रमांक के 123 में उबाठा गुट की महिला समर्थक प्रतीक्षा पवार ने भाजपा उम्मीदवार अनिल निर्मले पर पैसा बाटने का आरोप लगाते हुए विवाद किया लेकिन पुलिस ने मौके पर हस्तक्षेप करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें :- Palghar News: वसई-विरार में शाम तक 46% मतदान, गर्मी के बावजूद बढ़ी वोटिंग
वहीं वंचित गुट के समर्थक को और कुछ लोगों में आपसी झड़प देखने को मिली पुलिस ने वंचित गुट के समर्थक को हिरासत में ले लिया, वार्ड क्रमांक 124 में भी विक्रोली बमखाना, डिपोपाडा, लोअर डिपो पाड़ा में लोगों में आपसी तनातनी देखने को मिली। कुल मिलाकर कोई बड़ी घटना नहीं घटी। इस समय प्रत्याशियों के हौसलाअफजाई करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया, मनोज कोटक, विधायक पराग शाह, रामकदम, वहीं उबाठा नेता सुनील राउत क्षेत्र में घूमते देखे गए।