आरपीएफ अधिकारियों के गिरफ्तार नाईजीरियन महिला व जब्त ड्रग (फोटो सोशल मीडिया)
मुंबई: रेलवे नेटवर्क के माध्यम से देश भर में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। रेलवे में ड्रग स्मगलिंग पर मुंबई आरपीएफ एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बेंगलुरु ने बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ और एनसीबी की टीम ने मंगला एक्सप्रेस में छापा मारकर 36 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद की है। इस मामले में एक नाइजीरियन महिला को उसके दुधमुंहे बच्चे के साथ गिरफ्तार किया गया। मुंबई मंडल आरपीएफ के सीनियर डीएससी वरिष्ठ ऋषि शुक्ला ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह अभियान प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वय से चलाया गया।
मंगला एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12618 में नशीले पदार्थों की तस्करी के संबंध में खुफिया जानकारी एनसीबी बेंगलुरु को के मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि शुक्ला को मिली। इसके बाद एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
एनसीबी बेंगलुरु के खुफिया अधिकारी मुरारी लाल, मधुसूदन विश्वकर्मा के साथ आरपीएफ पनवेल की अंजनी बाबर, सीआइबी सतीश कुमार यादव, नवीन सिंह, एसआईपीएफ/सीआईबी कुर्ला, एएसआई प्रहलाद सिंह, एचसी प्रहलाद पाटिल, एलसीटी ज्योति कुशवाह सीटी धीरेंद्र यादव की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पनवेल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर ट्रेन के पहुंचते ही तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान मंगला एक्सप्रेस के कोच में कोच ए-2, सीट संख्या 27 पर एक नाइजीरियाई महिला एक बच्चे के साथ एक बहुरंगी यात्री बैग लिए हुए मिली। उसने अपना नाम एतुमुदोन डोरिस बताया और उसके पास नाइजीरियाई पासपोर्ट था। उसने दावा किया कि उसके साथ मौजूद बच्चा उसका है। बच्चे का नाम मिरेकल बताया। वह बच्चे के खाने पीने के पैकेट में कोकीन लेकर यात्रा कर रही थी।
यह भी पढ़ें:- जिसका डर था वही हुआ, NDA में पड़ी फूट! बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे चिराग
आरपीएफ और एनसीबी की टीम ने महिला को आरपीएफ पोस्ट पनवेल लाया और उसके सामान की तलाशी ली। ट्रैवल बैग के अंदर रबर के कपड़े में लिपटे दो आयताकार काले पैकेट मिले, जिन पर विंटेज लिखा था। ड्रग डिटेक्शन किट से जांच करने पर, पैकेट में 2 किलो से ज्यादा कोकीन पाया गया।
बताया गया कि वह विदेशी महिला केलॉग्स कॉर्न फ्लेक्स पैकेट में लगभग डेढ़ किलो मेथामफेटामाइन नामक ड्रग ले जा रही थी। उसने 32 वर्षीय एनई अबेना के नाम से फरीदाबाद से पनवेल के लिए टिकट बुकिंग कराया था। 36 करोड़ के मूल्य वाला यह नशीला ड्रग मुंबई लाया जा रहा था। किसी को शक न हो इसके लिए नाइजीरियन महिला दुधमुंहे बच्चे के साथ यात्रा कर रही थी।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई, नवी मुंबई व उपनगरों में बड़े पैमाने पर नाइजीरियन नागरिकों के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी की जाती है।