जितेंद्र आव्हाड (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: महाराष्ट्र में आज बजट सत्र 2025 की शुरुआत हो चुकी है, इस दौरान सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के बीच पहले ही दिन हंगामा देखने को मिला है। महाराष्ट्र बजट सत्र के पहले दिन विपक्षी नेताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी और राज्य मंत्री धनंजय मुंडे और मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
विपक्षी नेताओं के साथ शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने भी माणिकराव कोकाटे और मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही उनके खिलाफ इस्तीफा देने की मांग की है। इस बीच उन्होंने विरोध के दौरान हाथों में हथकड़ी पहने दिखाई दिए।
महाराष्ट्र में एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड हाथ में हथकड़ी पहनकर बाहर घूमते हुए दिखाई दिए।
#WATCH | Mumbai: NCP-SCP leader Jitendra Ahwad comes out in handcuffs as he lodges his protest against the deportation of illegal immigrants from the US. He says, "The way Indians are facing injustice in America and they are being tied and deported, there is a problem of visas,… pic.twitter.com/3o2OHIaiy3 — ANI (@ANI) March 3, 2025
जब जितेंद्र आव्हाड से हथकड़ी पहनने की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अमेरिका से भारतीयों को ऐसे ही हथकड़ी लगाकर भेजा गया। अप्रवासियों को वापस भेजे जाने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए हथकड़ी पहनकर बाहर आया हूं। उन्होंने कहा कि अमेरिका में हमारे भारतीयों पर अन्याय किया जा रहा है।
जिस तरह से उन्हें हथकड़ी में उन्हें बांधकर लाया गया, इससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारतीयों को अमेरिका में अन्याय का सामना करना पड़ रहा है। भारत में उन्हें बांधकर वापस भेजा जा रहा है। यहां पर वीजा की समस्या है। कोई भी भारतीय अमेरिका में सुरक्षित नहीं है। भारतीयों को इतनी मुश्किल उठानी पड़ रही है, लेकिन सरकार अमेरिका के बारे में एक भी शब्द नहीं बोल रही।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
रोहित शर्मा के खिलाफ ट्वीट पर भी आव्हाड ने प्रतिक्रिया दी। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के ट्वीट पर एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, “यह गलत है। रोहित शर्मा एक स्वाभाविक खिलाड़ी हैं। वह मांसपेशियों वाला शरीर या पेट बनाकर क्रिकेट नहीं खेलते हैं; वह एक स्वाभाविक क्रिकेटर हैं जो अपनी जन्मजात प्रतिभा के साथ खेलते हैं।”