गाेकुल झिरवल और विधायक नरहरी झिरवल (डिजाइन फोटो)
मुंबई: दिंडोरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं विधानसभा में उपाध्यक्ष नरहरी झिरवल को उन्हीं के घर में बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) गुट के नेता नरहरी के बेटे गोकुल ने खुद को राकांपा नेता शरद पवार का कट्टर समर्थक बताया है। गोकुल का दावा है कि यदि उसका सीना फाड़ा जाए तो उसमें शरद पवार नजर आएंगे। इसके अलावा गोकुल ने ये ऐलान भी कर दिया है कि शरद पवार के आदेश पर अपने पिता नरहरी के खिलाफ भी चुनाव लड़ सकते हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनसीपी (शरद पवार) के कट्टर समर्थकों की एक बैठक मंगलवार को नासिक में आयोजित की गई थी। इस बैठक में कई इच्छुक एवं अन्य पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसी बैठक में अप्रत्याशित रूप से गोकुल के पहुंचने से नरहरी की निष्ठा पर सवाल उठने लगे हैं। जबकि गोकुल का कहना है कि मेरी राजनीति शरद पवार को देखकर शुरू हुई। मैं प्रारंभ से ही शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में काम कर रहा हूं तथा परिवार और राजनीति दो अलग चीजें हैं।
एनसीपी में अजित पवार के नेतृत्व में हुई बगावत के बाद नरहरी ने एनसीपी नेता शरद पवार का साथ छोड़ दिया था। नरहरी, अजित पवार के साथ चले गए थे लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान गोकुल ने एनसीपी (शरद पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल से अपने लिए उम्मीदवारी मांग कर सभी को चौंका दिया था। हालांकि उन्हें उम्मीदवारी नहीं मिली।
अब गोकुल ने दावा किया है कि वे प्रारंभ से ही शरद पवार के साथ ही हैं। लोकसभा चुनाव में दिंडोरी (एसटी) लोकसभा सीट से शरद पवार के उम्मीदवार भास्कर भगारे का प्रचार भी किया था। इसलिए अब शरद पवार गुट से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखता हूं। गोकुल के इस कदम से एनसीपी के दो गुटों की लड़ाई में नया ट्विस्ट आ गया है।