(कान्सेप्ट फोटो)
मुंबई: मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नवी मुंबई में एक बड़े मादक पदार्थ गिरोह के प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने एक महीने पहले करीब 60 करोड़ रुपए मूल्य का मेफेड्रोन जब्त किया था। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि 26 जून को वाशी में मादक पदार्थ जब्ती के बाद सूफियान खान का नाम सामने आया था।
इस घटना में एनसीबी ने 31.5 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया और मुंबई के नागपाड़ा, डोंगरी और वडाला इलाकों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिससे इस मादक पदार्थ रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। अधिकारी ने बताया कि सूफियान खान लगातार अपने ठिकाने और फोन नंबर बदलता रहा। विशेष सूचना के आधार पर एनसीबी ने सोमवार को वाशी के एक लॉज से सूफियान खान को गिरफ्तार किया। सूफियान खान मुंबई के सीवरी इलाके से अपने कार्यों को संचालित करता था और उसका आपराधिक इतिहास रहा है। इस मामले की जांच अभी भी जारी है।
NCB Mumbai arrested Sufiyan Khan, an important drug syndicate member after a prolonged tracing operation. He was continually changing hideouts and phone numbers and went into hiding since NCB Mumbai’s seizure of 31.5 kg mephedrone on June 26. He was apprehended from a lodge in…
— ANI (@ANI) July 17, 2024
बता दें कि 26 जून को एनसीबी ने एक बड़े अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 60 करोड़ रुपए की 31.50 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) और 69.13 लाख रुपए नकद जब्त कर मुंबई से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर एनसीबी के अधिकारियों ने दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके से तस्कर मुशर्रफ जेके और उसके सहयोगियों द्वारा संचालित मादक पदार्थ सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने एक भंडारण स्थान का खुलासा किया। एनसीबी के बयान के अनुसार नौशीन नाम की एक महिला के कमरे की तलाशी में 10.5 किलोग्राम मेफेड्रोन और ड्रग्स की बिक्री से प्राप्त 69.13 लाख रुपए बरामद हुए।
सूचना के आधार पर एनसीबी अधिकारियों ने सैफ नाम के एक ड्रग कैरियर को वडाला इलाके से पकड़ा और उसके पास से 11 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये मादक पदार्थ मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के विभिन्न हिस्सों में आपूर्ति के लिए थे। अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी का गिरोह लंबे समय से सक्रिय था।