
मुंबई न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Navi Mumbai News In Hindi: नवी मुंबई शहर में बढ़ते चोरी और लूट के मामलों के बीच जुईनगर इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। नेरुल में रहने वाले 34 वर्षीय युवक ने सानपाड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर 50 हजार रुपये लूट लिए हैं।
शिकायत के आधार पर सानपाड़ा पुलिस ने लूट और जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच को प्राथमिकता दी गई और हमलावरों की तलाश शुरू की गई।
लोकल पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुट गई। घटनास्थल का पंचनामा किया गया और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। पुलिस टीमों ने लगभग 24 घंटे तक इलाके में छानबीन की।
जांच के दौरान पुलिस को न तो शिकायतकर्ता द्वारा बताई गई संदिग्ध गाड़ी नजर आई और न ही सीसीटीवी फुटेज में किसी तरह की आपराधिक गतिविधि कैद हुई। इससे पुलिस को शिकायत की सच्चाई पर शक हुआ।
संदेह गहराने पर पुलिस ने शिकायतकर्ता से कड़ाई से पूछताछ की। क्रॉस-एग्जामिनेशन के दौरान युवक अपने बयान में लगातार विरोधाभास करता रहा, जिसके बाद उसने पूरी सच्चाई कबूल कर ली।
युवक ने पुलिस को बताया कि उसने परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट और हमले की झूठी कहानी गढ़ी थी। उसने खुद पर चाकू से चोट पहुंचाने का नाटक किया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें :- Thane News: एयर होस्टेस की आत्महत्या नहीं थी हादसा, चैट और पैसों के लेन-देन से खुलासा
पुलिस अब युवक के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे फर्जी शिकायत दर्ज कराकर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ न करें।






