प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Navi Mumbai News In Hindi: नवी मुंबई महानगरपालिका का आम चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। 15 जनवरी 2026 को मतदान होने के बाद 16 जनवरी 2026 को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा, जिसके बाद 5 साल से चल रहे प्रशासक का राज खत्म हो जाएगा और नए चुने गए जनप्रतिनिधियों का आवागमन शुरू हो जाएगा।
जिसे ध्यान में रखते हुए मनपा प्रशासन ने नए चुने गए जनप्रतिनिधियों के स्वागत की तैयारी में जुट गया है। जिसके स्वागत की तैयारी में जुट गया है। जिसके तहत पिछले 5 साल से बंद महापौर, उपमहापौर और अलग-अलग कमेटी के चेयरमैन के कक्षों को चकाचौंध करने के लिए मनपा प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर रिनोवेशन का काम शुरू किया गया है।
2020 में कार्यकाल खत्म होने के बाद से मनपा में प्रशासक का शासन लागू था। चुनाव का परिणाम आने के बाद महापौर, उपमहापौर और अन्य कमेटियों के पदाधिकारियों की चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
5 साल तक उक्त पदाधिकारियों के कक्ष खाली पड़े थे, जिन्हें फिर से चकाचक करने के लिए मनपा प्रशासन करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है ताकि नए चुने गए पदाधिकारी पहले दिन से ही अपना काम शुरू कर सकें।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस रेनोवेशन में मुख्य रूप से पुराने फर्नीचर की मरम्मत और जरूरत के हिसाब से नए फर्नीचर की व्यवस्था की जा रही है, इसके साथ ही लकड़ी के फर्नीचर की पॉलिश करके और दीवारों पर नया पेंट करके कक्षों को और आकर्षक बनाया जा रहा है। कक्षों में लगी लाइट, एसी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान की मरम्मत की जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Instagram Honeytrap: 15 साल के लड़के का अपहरण, 20 लाख की मांग
मनपा के शहर अभियंता शिरीष आरदवाड के अनुसार नए जनप्रतिनियों की आम बैठक मनपा मुख्यालय में बने मुख्य सभागृह में होगी, उसे भी तैयार किया जा रहा है। मनपा प्रशासन अभी से यह पक्का करने की कोशिश कर रहा है कि यह कार्य आसानी से चले और नए चुने गए जनप्रतिनिधियों के सभागृह में कोई कमी न रहे।