वाशी एपीएमसी मार्केट (सौ. सोशल मीडिया )
Navi Mumbai News In Hindi: वाशी स्थित एपीएमसी की मंडियों में गैर कानूनी तौर से व्यापार किया जा रहा है। इन मंडियों में तैनात एपीएमसी के सुरक्षा अधिकारियों और कुछ व्यापारियों की मिलीभगत से यह गैर-कानूनी कारोबार फल-फूल रहे हैं।
सब्जी मंडी की खुली जगहों पर अवैध कारोबार करने वालों ने कब्जा जमा लिया है। जिसकी वजह से यहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या चरम पर पहुंच गई है। कुछ व्यापारियों का कहना है कि बिना इजाजत के व्यापार से मार्केट कमेटी की कमाई में भारी गिरावट आ रही है, किसानों के साथ धोखाधड़ी बढ़ रही है, ईमानदार व्यापारियों पर मानसिक और आर्थिक दबाव बढ़ रहा है। जिसकी वजह से अपने कारोबार को समेटने लगे हैं।
व्यापारियों का कहना है कि सब्जी मंडी से लगे फुटपाथ, रास्तों में खाद्य पदार्थ बनाने वाले गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी वजह से गंदगी और बदबू फैली रहती है। व्यापारियों का कहना है कि कुछ खास व्यापारी एपीएमसी के सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर कानून को सीधे-सीधे ठेंगा दिखा रहे हैं, जिससे मार्केट कमेटी को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
लेकिन इस गैर-कानूनी व्यापार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। व्यापारियों का आरोप है कि सब्जी मंडी में बिना इजाजत के व्यापार, कब्जा और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, यह चौंकाने वाली सच्चाई 4 दिसंबर को सुबह 7 बजे किए गए एक इंस्पेक्शन में सामने आई।
गौरतलब है कि एपीएमसी के सचिव शरद जरे के निर्देश के बाद फल और अनाज मार्केट में अवैध कारोबार और खुली जगह पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है, लेकिन सब्जी मंडी में हालात काबू से बाहर हो गए हैं।
इंस्पेक्शन में पता बला कि सब्जी मंडी में 60 परसेंट व्यापार गैरकानूनी तरीके से हो रहा है। यहां पर एक स्टॉल पर चार-पांच लोग बैठकर गैर-कानूनी तरीके से कृषि उत्पाद को बेच रहे हैं, जबकि कुछ व्यापारी स्टॉल किराए पर लेकर खेती की उपज बेच रहे हैं। प्याज-आलू-लहसुन से लेकर महंगी सब्जियों तक सीधे ग्राहकों को बेची जा रही हैं। यहां पर गुटखा बिक रहा है, अंडा भुर्जी पाव समेत खाने-पीने की गैर-कानूनी दुकानें रास्तों पर लग रही हैं।
आरोप है कि इस मिसमैनेजमेंट के पीछे एपीएमसी के सुरक्षा अधिकारियों और कुछ व्यापारियों के बीच सांठगांठ है। जो हर दिन लाखों की वसूली करते हैं, लेकिन यह पैसा आखिर किसकी जेब में जाता है, यह एक बड़ा सवाल है।
ये भी पढ़ें :- Thane: डोंबिवली में तिलकनगर पुलिस का छापा, कोयता-तलवार गैंग से हथियार बरामद
चोक सब्जी व्यापारी महासंघ की शिकायत के बाद अब मंही उप सचिव ने करीब 50 व्यापारियों को नोटिस दिए है, लेकिन बिना इजाजत के काम में कोई कमी नहीं आई है, उल्टा यह देखा जा रहा है कि उप सचिवों पर दबाव बढ़ गया है। सब्जी व्यापारी महासंघ की नए सचिव से साफ मांग है कि इस सांठगांठ को तोड़ा जाए। कड़ी कार्रवाई की जाए और सब्जी मंडी को साफ और व्यवस्थित रखा जाए, ताकि मंडी सुचारू रूथ से चल सके।