Navi Mumbai International Airport:नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सोर्सः सोशल मीडिया)
Navi Mumbai International Airport: अक्सर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार में वक्त काटना बोरिंग होता है, लेकिन नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) ने इस अनुभव को एक शानदार ‘शो’ में बदल दिया है। हाल ही में शुरू हुआ यह एयरपोर्ट अपने आर्किटेक्चर के साथ-साथ एक अनोखे आकर्षण ‘डांसिंग कर्टन्स’ (Dancing Curtains) के चलते सुर्खियों में है। यहां का नजारा ट्रेवलर्स को इतना पसंद आ रहा है कि वे मजाक-मजाक में कह रहे हैं, ‘अब हमारे पास फ्लाइट मिस करने का एक सॉलिड बहाना है।’
इंस्टाग्राम पर आर्टिस्ट शहबाज खान द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एयरपोर्ट की छत से लटके फैब्रिक रिबन (परदे) ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ के पॉपुलर सॉंग ‘देवा श्री गणेशा’ की बीट्स पर एकदम सही तालमेल (Sync) के साथ हिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा हवा के झोंसे से नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी के जरिए हो रहा है। छत में लगी मशीनों और सर्कुलर व्हील्स के जरिए इन रिबन्स को म्यूजिक की रिदम पर सेट किया गया है, जो देखने में किसी लाइव परफॉर्मेंस जैसा दिखाई देता है।
Indians, whenever they start any major undertaking, first perform a puja (worship) of Lord Ganesha. You can see and experience this in this clip..🙏 Dancing Curtains at Navi Mumbai International AirPort celebrates our Nation with Pride…🛫🛫🛫 pic.twitter.com/un0LcXdSy1 — Engfa_Cheery ( Pla Swai ) (@Eng_cheery) December 29, 2025
इस वीडियो को देखने के बाद लोग एयरपोर्ट अथॉरिटी की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘यह इतना मंत्रमुग्ध कर देने वाला है कि मैं इसे देखते हुए अपनी फ्लाइट ही मिस कर दूं।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘बॉस: फ्लाइट क्यों छूटी? मैं: सर, वो मैं डांस देख रहा था!’ बताते चलें कि नवी मुंबई एयरपोर्ट पर यह ‘डांसिंग कर्टन्स’ न केवल मनोरंजन कर रहे हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति और उत्सव के माहौल को भी हाई-टेक अंदाज में पेश कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: छत्रपति संभाजीनगर मनपा चुनाव के लिए 6 हजार ईवीएम यूनिट तैयार, 30 दिसंबर तक नामांकन
पनवेल के उलवे इलाके में स्थित नवी मुंबई एयरपोर्ट पूरी तरह से ऑपरेशनल हो चुका है। सिडको (CIDCO) के मुताबिक, 25 दिसंबर (क्रिसमस) को यहां से इंडिगो, अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने अपनी सेवाएं शुरू कीं।
पहले ही दिन 30 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स दर्ज किए गए। अगर आप भी जल्द यहां से सफर करने वाले हैं, तो थोड़ा वक्त हाथ में लेकर जाएं, क्योंकि ‘डांसिंग कर्टन्स‘ आपका ध्यान जरूर भटका सकते हैं। हम आपके लिए क्या कर सकते हैं? क्या आप नवी मुंबई एयरपोर्ट (NMIA) तक पहुँचने के लिए सबसे आसान रूट या वहां से चलने वाली बसों और कैब की जानकारी चाहते हैं?